अमरावती

ट्रक-बस भिडंत में 6 की मौत, 15 घायल

पट्टण-मुलताई मार्ग पर नरखेड के पास भीषण हादसा

अमरावती/दि.2 – वरूड से करीब 30 किमी की दूरी पर पट्टण-मुलताई मार्ग पर नरखेड गांव के पास एक यात्री बस व ट्रक के बीच आमने-सामने भीषण टक्कर होने के चलते बस में सवार 6 यात्रियों की मौके पर ही मौत हुई. वहीं 15 यात्री बुरी तरह से घायल हो गये. यह हादसा गत रोज बुधवार 1 दिसंबर को 12 बजे के आसपास घटित हुआ.
इस संदर्भ में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बुधवार की दोपहर 12 बजे के दरम्यान मध्यप्रदेश के तिवरखेड से पट्टण होते हुए मूलताई की ओर जा रही निजी यात्री बस एमएच 31/सीजी-4419 को विपरित दिशा से अनाज लेकर आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी 48/एच-0619 ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में जहां बस पुरी तरह से चकनाचूर हो गई. वहीं अनाज लदा ट्रक भी रास्ते के किनारे पलट गया. इस हादसे में बस में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 15 यात्री घायल हो गये. जिनमें से 12 यात्रियों की स्थिति बेहद गंभीर बतायी जा रही है. हादसे के बाद ट्रक का चालक व वाहक मौके से फरार हो गये. हादसे की जानकारी मिलते ही मूलताई पुलिस का दल व परिसरवासियों ने सभी घायलों को अस्पताल में भरती कराया. मूलताई पुलिस स्टेशन के थानेदार सुनील लाटा द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस हादसे में मारे गये लोगों की शिनाख्त बस चालक शेख रशिद अब्दुल (65), छाया देविदास पाटील (40), सुनील गुड्डू परदे (45), भीमराव रेउ (60,सभी नरखेड निवासी) तथा देवराव पडोले व तेजस्विनी के तौर पर हुई है. वहीं इस हादसे में अक्षय टिकाडे (2, पट्टण), नंदकिशोर पाटील (देवभिलाई), समोता रमेश धुर्वे (तिवरखेड), पंढरी मौजीलाल (वंडली), अशोक बारस्कर (घाटबिरोली), शांता सूरजू (पट्टण), सुरेशचंद्र मूलचंद (62, पट्टण), विक्रमसिंह बटणसिंह (65, वंडली), दिव्यांश कृष्णा (25, नरखेड) व कार्तिक सुंदरलाल साहू (10, नरखेड) गंभीर रूप से घायल हुए है.

Related Articles

Back to top button