वणी/ दि.3 – वणी-मुलाने मोड रास्ते पर मुलाने बारित गांव के पास एक दूसरे को जोडे दो ट्रैक्टर ट्रॉली में मजदूरों को काम पर ले जाते समय ट्रैक्टर चालक का ट्रैक्टर से संतुल छूट गया. इसके कारण ट्रेैक्टर समेत दोनों ट्रॉली पलटी खा गई. इस सडक दुर्घटना में 3 महिला, 2 पुरुष व 1 बालिका ऐसे 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. यह सडक दुर्घटना कल गुरुवार की दोपहर 3 बजे घटी.
कल गुरुवार की दोपहर कलवन की ओर से मुलाने मार्ग होते हुए वणी परिसर में रास्ते के काम के लिए पारोला, भडगांव तहसील के मजदूरों को ट्रैक्टर में दो ट्रॉली जोडकर काम की सामग्री समेत 21 मजदूरों को ट्रॉली में बिठाकर ले जाते समय मुलाने (मार्कंडेय) बारित की उतार पर ट्रैक्टर चालक का ट्रैक्टर से नियंत्रण छूट गया. चालक ने ब्रेक लगाने का प्रयास किया. जिसके चलते ट्रैक्टर ट्रॉली एक-दूसरे पर पटखनी खाकर पलटी खा गई. इस समय ट्रॉली में बैठे मजदूर सामग्री समेत रास्ते व घाट की खाई में जा गिरे.
इस सडक दुर्घटना में वैशाली बापू पवार (4), सरला बापू पवार (45), पोपट गिरिधर पवार (40, तीनों उंदीरखेड, तहसील पारोला), बेबीबाई रमेश गायकवाड (40), आशाबाई रामदास मोरे(40) व रामदास बलिराम मोरे (48, सभी अंजनेरा, तहसील पारोला) की मौत हो गई. जबकि सुरेखा अशोक शिंदे (22, हिंगोना, जिला जलगांव), संगीता पोपट पवार (45), आकाश पोपट पवार, गणेश बापू पवार (7), विशाल बापू पवार (11), बापू पवार (40, सभी उंदीरखेडा, तहसील पारोला, जिला जलगांव), तनु दीपक गायकवाड (15), अनुष्का दीपक गायकवाड (1), मनीषा दीपक गायकवाड (24, सभी कुसुंबा, जिला जलगांव), प्रिया संजय म्हस्के (8, जामनेर, जिला जलगांव), लक्ष्मण अशोक शिंदे (27, हिंगोना, तहसील भडगांव), ट्रैक्टर चालक अजय नवल बोरसे (21, गिरड, तहसील भडगांव) यह सभी घायलों का समावेश है.