अमरावतीमहाराष्ट्र

जिले की 6 लाख 98 हजार महिला लाभार्थीयों को मिली 8 वी किश्त

10 हजार 765 लाडली बहनों का लाभ बंद किए जाने की प्रक्रिया शुरू

अमरावती/दि.8-विश्व महिला दिवस की पूर्व संध्या पर जिले की 6 लाख 98 हजार महिलाओं के खाते में मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना की 8 वी किश्त जमा कर दी गई है. वही 10 हजार 765 महिलाओं का लाभ बंद किए जाने की प्रक्रिया शुरू की गई है.
जिला कार्यक्रम अधिकारी विलास मरसाले ने बताया की राज्य सरकार ने जिले में फोर व्हिलर धारक लाभार्थी महिलाओं की सूची जिला महिला व बाल कल्याण विभाग को भेजी है. इस सूची को तहसील निहाय कार्यक्रम अधिकारी को वितरीत कर उन महिलाओ का लाभ बंद करन की प्रक्रिया विभाग ने शुरू कर दी है. विश्व महिला दिवस पर बहनो को अपेक्षा थी की. उन्हे इस महिने में फरवरी और मार्च ऐसे दो महीनो की किश्त स्वरूप 3 हजार रूपये मिलेंगे लेकिन मॅसेज 1500 रूपये का ही आया.

* 25 महिलाओ ने स्वयम छोडा लाभ
जिले की 25 महिलाओं ने मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना का लाभ बंद कर ने का निवेदन दिया. जिसे मंजूर कर लिया गया है. इन आवेदनो को जिला विभाग ने आगे की कारवाई के लिए महिलाओं बाल कल्याण विभाग के प्रधान सचिव को भेजा था. योजना का लाभ पाने के लिए जिले की कुल 7 लाख 20 हजार 637 बहनों ने आवेदन किए थे. उन सभी आवेदनो की पडताल प्रक्रिया महिला व बाल कल्याण विभाग ने पुर्ण की. जिसमें 6 लाख 98 हजार प्रति माह 1500 रूपये का अनुदान लाभार्थी महिलाओे को मिलना शुरू है.

Back to top button