अमरावती

3 कार्यालयों पर 6 लाख का जुर्माना

मनपा (Amravati Manpa) की कार्रवाई

अमरावती/दि.17 – महानगरपालिका प्रशासन ने विवाह समारोह में 50 लोगों की उपस्थिति की सीमा होने के बावजूद, अधिक भीड पाए जाने पर मंगल कार्यालय तथा लॉन संचालको पर कार्रवाई तेज की है. जिसके तहत मंगलवार को 2 लान व एक कार्यालय पर कार्रवाई पर 6 लाख का जुर्माना वसूला गया है. लाली लान संचालक पर 2.50 लाख रूपये, व्हाईट हाउस संचालक पर 2.50 लाख रूपये तथा कल्पदीप मंगल कार्यालय पर 1 लाख रूपये जुर्माना ठोका गया है.

क्षमता से अधिक भीड पर कार्रवाई

इन तीनों जगह पर चल रहे समारोह में 50 से अधिक व्यक्ति शामिल पाए गये है. मर्यादा से अधिक व्यक्ति पाए जाने पर प्रति व्यक्ति 500 रूपये के हिसाब से जुर्माना वसूला जा रहा है. कोरोना के बढते संक्रमण के कारण इस प्रकार के कडे कदम प्रशासन द्बारा उठाए जा रहे है.

Back to top button