अमरावतीमुख्य समाचार

गाडगेनगर में नाली बनाने विधायक निधी से 6 लाख रूपये उपलब्ध

विधायक सुलभा खोडके के हाथों हुआ विकास काम का भुमिपूजन

अमरावती/दि.14– अमरावती के शहरी क्षेत्र में रास्ते, नाली व सौंदर्यीकरण जैसे मुलभुत सुविधाओंवाले कामों की पूर्तता करते हुए नागरिकों का जीवन स्तर उंचा उठाने हेतु विधायक सुलभा खोडके द्वारा विकास कामों को जबर्दस्त ढंग से गतिमान किया गया है. जिसके तहत शहर के विभिन्न इलाकों का चेहरा-मोहरा बदलने हेतु एक के बाद एक विकास कार्य किये जा रहे है. इसी श्रृंखला में गाडगेनगर क्षेत्र में स्थानीय विधायक विकास निधी के तहत विधायक सुलभा खोडके द्वारा नाली के निर्माण हेतु 6 लाख रूपयों की निधी उपलब्ध करायी गई है. साथ ही विधायक सुलभा खोडके के हाथों गाडगेनगर स्थित हनुमान मंदिर से डॉ. हंतोडकर के घर तक नाली के निमार्ण का भुमिपूजन किया गया. इस समय विधायक खोडके ने परिसरवासियों से संवाद साधते हुए उनकी समस्याओं को भी जाना. साथ ही नाली का निर्माण गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. इस समय परिसरवासियों ने काफी लंबे समय से प्रलंबित समस्या को दूर करने हेतु विधायक सुलभा खोडके प्रति आभार ज्ञापित करते हुए खोडके दम्पत्ति का भावपूर्ण सत्कार किया.
इस अवसर पर प्रसंगी राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व विभागीय समन्वयक संजय खोडके, वासुदेवराव इंगोेले, निरुपमा इंगोले, प्रा. रमेश काले, प्रमोद महल्ले, योगेश सवाई, यश खोडके, सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग के शाखा अभियंता सुनिल जाधव, स्थापत्य अभियांत्रीकी सहाय्यक स्वप्निल तालन, मिनल सवाई, योगेश जवंजाल, संतोष वानखडे, गणेश देशमुख, अंकुश घुरडे, सिध्देश चांदुरकर, अंकुश टोपले, विजय नाफडे, चंद्रकांत धुरजड, सार्थक कुळकर्णी, बाबासाहेब देशमुख, श्रीराम उर्फ नाना पानसरे, मंगेश कुचे, राजेश कोरडे, संजय काकडे, प्रशांत जोशी, दत्तात्रय बागल, निलेश नाचनकर, रुद्रेश नाफडे, विजय भिवगडे, गंगाधर कडु, शंकरराव उमाले, बंडु निंभोरकर, प्रशांत पेठे, भानुदास सवाई, निरंजन गोले, गजानन कुलकर्णी, दिपक राठी, मोहन कलंत्री, गजानन डहाके, गोपाल घुरडे, अण्णाजी बनारसे, अरविंद गासे, दिलीप हटवार, सुरेश बडासे, देविदास पोहोकार, दामोदर पंडीत, अंबादास चौधरी, एम. डी. कावलकर गुरुजी, योगेंद्र तालन, पंजाबराव खैरकर, सुधाकरराव वैद्य, सुनिल झोपे, आर. एन. नाफडे, अशोक नाफडे, विजय राखोंडे, खुशाल बर्‍हाटे, घोगरे, जगन्नाथ शेलकर, शंकरराव लोखंडे, अभिजित देशमुख, पप्पु आखरे, संजय कंकाले, निखिल ठाकरे, अक्षय पलसकर, निखिल चर्जन, संदीप अवशीकर, श्रीकांत डोंगरे, संतोष गांधी, संदिप केने, पंकज केने, पंकज गांधी, राजेश पाचघरे, अमोल शेलकर, शितल होले, पदमा गांधी, सुनंदा चर्जन, साक्षी क्षीरसागर, पायल क्षीरसागर, प्रीति महाजन, शिवाणी सपकाल, सीमा अर्डक, यामिनी अर्डक, निलिमा जैन, पायल धुरजड, सीमा वसु, निरुपमा इंगोले, राखी रहाटे आदी सहित परिसर के अनेकों गणमान्य महिला व पुरूष उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button