अमरावती

डॉ. नांदूरकर को 6 महिने की समयावृद्धि

20 हजार रुपए प्रति माह मानधन तय

अमरावती/दि.1– महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सेवा निवृत्त कर्मचारी डॉ. जयश्री नांदूरकर को 6 महिने के लिए समयावृद्धि दी गई है. 20 हजार रुपए प्रति माह मानधन तत्व पर उन्हें आगामी 6 महिने के लिए ठेका पद्धति पर नियुक्त किया गया है. ऐसी जानकारी मनपा के शहरी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले ने दी.
कोरोना काल में मनपा प्रशासन द्बारा स्वास्थ्य विभाग में ठेका पद्धति पर कुछ डॉक्टरों व मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति की थी. इनमें से कुछ कर्मचारियों को सेवा से कम किया गया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत डॉ. जयश्री नांदूरकर को 6 महिने के लिए समयावृद्धि देने का निर्णय लिया गया है. बरसात में डेंग्यू प्रबंधन अभियान को प्रभावी रुप से लागू करने के लिए मनुष्यबल की जरुरत है. जिससे डॉ. नांदूरकर को समयावृद्धि देने का निर्णय लिया गया.

Back to top button