अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पुलिस पर पथराव करने वाले और 6 आरोपी धरे गये

पकड में आये आरोपियों की संख्या हुई 29

* अन्य कुछ आरोपियों की भी हो चुकी शिनाख्त
* जल्द गिरहबान पर हाथ डालेगी पुलिस
अमरावती/दि.8- विगत शुक्रवार की रात स्थानीय नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन पर जमकर पत्थरबाजी करते हुए कुछ पुलिस कर्मियों को घायल करने तथा पुलिस के वाहनों सहित सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले की जांच करते हुए नागपुरी गेट पुलिस ने आज इस मामले में नामजद रहने वाले और 6 आरोपियों को धर दबोचा है. वहीं इससे पहले इस मामले में 23 आरोपी धरे गये थे. जिसके चलते अब इस मामले में पकडे गये आरोपियों की संख्या 29 हो गई है. हालांकि इसमें से 17 आरोपी पहले ही न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेजे जा चुके है. वहीं 6 आरोपियों की पीसीआर की अवधि आज समाप्त हो रही है. जिन्हें पुलिस द्वारा दोपहर बाद अदालत के समक्ष पेश करने की तैयारी की जा रही थी. वहीं अब इस मामले में पकडे गये 6 नये आरोपियों को भी अदालत में पेश कर नागपुरी गेट पुलिस द्वारा उन्हें पुलिस कस्टडी रिमांड में लेने का प्रयास किया जाएगा.
इस संदर्भ में नागपुरी गेट पुलिस थाने के सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आज पुलिस थाने व पुलिस कर्मियों पर हुए पथराव के मामले मेें इरशाद खान गौस खान (अलीम नगर) नामक तडिपार किये गये आरोपी सहित नइम खान उर्फ गोलू (रोशन नगर), अ. शारीक उर्फ शाका अ. सादिक (गुलिस्ता नगर), शेख फैय्याज उर्फ गोलू शेख इकबाल (आजाद नगर), अ. शादाब अ. अकील (सबा नगर) तथा इरफान खान उर्फ गोलू जावेद खान (अकबर नगर) नामक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही उस पत्थरबाजी व तोडफोड के मामले में लिप्त रहने वाले अन्य आरोपियों की भी शिनाख्त की जा रही है. जिसमेें से कुछ और आरोपियों के नाम व पते की जानकारी हासिल कर ली गई है और उनके नामों की सूची बनाते हुए जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा.
बता दें कि, यूपी के गाजियाबाद जिला स्थित दासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती द्वारा दिये गये विवादास्पद बयान से संतप्त होकर समुदाय विशेष के लोगों की भी ड विगत शुक्रवार की रात नागपुरी गेट पुलिस थाने के सामने इकठ्ठा हुई थी तथा यति नरसिंहानंद के खिलाफ एफआईआर दर्ज किये जाने की मांग करने के साथ ही भीड में शामिल लोगों द्वारा पुलिस थाने में पुलिस कर्मियों पर जमकर पथराव किया गया था. जिसकी चपेट में आकर कई पुलिस कर्मी घायल हुए थे. ऐसे में बेकाबू होते हालात को नियंत्रित करने हेतु पुलिस को लाठी चार्ज करने के साथ ही आसू गैस के गोले भी दागने पडे थे. वहीं इस घटना के अगले दिन शनिवार को नागपुरी गेट पुलिस ने बीएनएस की 15 संगीन धाराओं के तहत करीब 1200 लोगों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए भीड में शामिल आरोपियों की तलाश करनी शुरु की थी. जिसमें से अब तक 29 लोगोें की गिरफ्तारी हो चुकी है. साथ ही अन्य कुछ आरोपियों की शिनाख्त करते हुए पुलिस द्वारा उनकी धरपकड हेतु अभियान चलाया जा रहा है.

 

Related Articles

Back to top button