अमरावती

जिले में 6 नये पुलिस अधिकारी हाेंंगे ज्वाईंन

4 का अन्य जिलों में हुआ तबादला

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३१ – पुलिस महासंचालक के आदेश से अपना कार्यकाल पूरा करने वाले पुलिस अधिकारियों के तबादलें कल किये गए. इनमें निशस्त्र पुलिस निरीक्षक, सहायक पुलिस निरीक्षक और पुलिस उपनिरीक्षक आदि का समावेश हैं. इन तबादलों में 6 नये पुलिस अधिकारियों का अमरावती जिले में तबादला हुआ हैं. जिससे वे जल्द ही अमरावती जिले में आयेंगे. जबकि जिले के 4 पुलिस अधिकारियों का दूसरे जिले में तबादला किया गया है.
निशस्त्र पुलिस निरीक्षकों में इस्पेक्टर किशोर शेलके का तबादला अकोला कर दिया गया है. इनके पास परिवहन शाखा के एसीपी का प्रभार था. जबकि अमरावती शहर के पीआई बबन फुसाटे का तबादला चंद्रपुर किया गया है. नागपुर शहर के पीआई संजय शेषराव अडाउ और अकोला पुलिस प्रशिक्षण केंद्र की दीपमाला सुरेश भीडे का तबादला अमरावती ग्रामीण में हुआ है. अमरावती में एजेपीटीएस विभाग के संजय मनोहर शिरभाते का तबादला भंडारा हुआ है. निर्धारित अवधि पूर्ण होने के बाद अनुरोध पर कुछ एपीआई के तबादलें किये गए है. उनमें जलगांव की एपीआई प्रियंका विवेक कोटावार और नागपुर के एपीआई संजय बाबूराव खंदारे को अमरावती में स्थानांतरीत किया गया है. पुणे शहर के पीएसआई प्रताप लक्ष्मण गिरी को अमरावती परिक्षेत्र में स्थानांतरीत किया गया है. अमरावती ग्रामीण के प्रदीप प्रल्हाद धांदरगे का तबादला अमरावती शहर में किया गया है. अमरावती ग्रामीण की पीएसआई स्नेहल गजानन आडे को नई मुंबई स्थानांतरित किया गया. नागपुर रेलवे के पीएसआई प्रवीण हिरे का तबादला अमरावती परिक्षेत्र में किया गया.

Back to top button