अमरावती

बडनेरा-नरखेड रूट पर 6 नई ट्रेने

15 मालवाहक गाडियां भी जल्द दौडेंगी

अमरावती/दि.16– केंद्रीय रेल्वे द्वारा अमरावती से होकर गुजरनेवाली बडनेरा रेलवे लाईन पर जल्द ही 6 नई ट्रेनों को शुरू किए जाने की तैयारी है. गत तीन माह से ट्रेनों को नियमित तौर पर चलाये जाने की कवायद चल रही है. इसके तहत अमरावती को सीधे उत्तर से जोडनेवाली इस नई रेल लाईन का उपयोग बढाने का निर्णय लिया गया है. भुसावल मंडल जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 6 यात्री ट्रेनों के साथ ही इस रूट पर 15 मालवाहक गाडियोें को चलाने की महत्वाकांक्षी योजना भी है. जिससे इस रूट का सार्थक उपयोग किया जा सकेगा. निर्माण से लेकर अब तक यहां ट्रेनों की आवाजाही काफी सीमित है.
* आमदनी में इजाफा होगा
अमरावती शहर में बनाए गए नया अमरावती रेल्वे स्टेशन से फिलहाल नाममात्र गाडियां चलती है. गाडियों की संख्या कम होने की वजह से इस स्टेशन पर आवागमन भी काफी कम रहता है. इसी कारण जिस उद्देश्य से इसका निर्माण किया गया था, वचह अब तक पूरा नहीं हो सका है. ऐसे में चंद्रपुर से नागपुर होते हुए उत्तर की ओर जानेवाली कुछ विशेष ट्रेनों को सीधे सेवाग्राम जंक्शन से अमरावती की ओर डायवर्ट किए जाने की तैयारी है. फिलहाल भुसावल मंडल की ओर से इस रूट पर चलाई जानेवाली नई यात्री ट्रेनों के नाम साझा नहीं किए गए है.

* दक्षिण और उत्तर की ओर जानेवाली ट्रेनों को रोकने की तैयारियां
केवल यह बताया गया है कि दक्षिण और उत्तर की दिखाओं में जानेवाली ट्रेनों को इस स्टेशन पर रोके जाने की तैयारियां चल रही है. इसी तरह चंद्रपुर कोलमाइन से बडे पैमाने पर मध्यप्रदेश व उत्तर प्रदेश के लिए कोयला निर्यात किया जाता है. नागपुर के रास्ते कोयले की ढुलाई होने पर अंतर काफी लंबा रहता है. ऐसे में इन मालवाहक गाडियों को सीधे बडनेरा नरखेड लाईन से भेजने पर समय के साथ खर्च में भी कटौती होगी. जिससे नया अमरावती रेलवे स्टेशन से मालवाहक सुविधाएं भी शुरू की जा सकेगी और इससे भी भुसावल मंडल की आमदनी में इजाफा होगा.

Related Articles

Back to top button