अमरावतीकोरोना

कोरोना से आज ६ लोगों की मौत

पूरे दिनभर में मिले २७२ पॉजीटीव

अमरावती/दि.२३-जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ते जा रहा है. गुरुवार को कोरोना से फिर ६ लोगों की मौत हुई है. जिससे कोरोना से मरनेवालों की संख्या २५९ तक पहुंच गई है. वहीं आज पूरे दिनभर में कोरोना के २७२ मरीज पाए गए है. जिससे जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या १२ हजार १६ हो चुकी है. जिले में आज कोरोना से मरनेवाले मरीजों में मोर्शी शहर की ५० वर्षीय महिला, अंजनगांवसुर्जी तहसील के कसबेगव्हाण, मोर्शी के काटपुर, वरूड़ की महिला, अमरावती के पुरुष और दर्यापुर की महिला का समावेश है.

Back to top button