अमरावती

समीर वानखडे सहित 6 लोगों पर अपहरण व फिरौती का अपराध दर्ज हो

वरिष्ठ विधिज्ञ ने की पुलिस में शिकायत

अमरावती/दि.26 – इस समय क्रूझ ड्रग्ज मामले में अरयान खान की गिरफ्तारी को रोजाना कोई न कोई नया मोड मिलता दिखाई दे रहा है. अब कनिष्ठ जयंत नामक वरिष्ठ वकील ने समीर वानखडे सहित 6 लोगों पर अपहरण व फिरौती वसूली का अपराध दर्ज करने की मांग करते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है. जिसके चलते समीर वानखडे की दिक्कतें बढ सकती है.
इस मामले में एड. कनिष्ठ जयंत ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि, अरयान खान कू्रझ मामले में वे एक शिकायतकर्ता है और उन्होंने 12 व 16 अक्तूबर को इस मामले में के. पी. गोसावी, मनीष भानुशाली, ऋषभ सचदेव, प्रतिक गाभा तथा अमीर फर्निचरवाला के खिलाफ शिकायत दी है. इन लोगों ने संगठित तौर पर एकजूट होते हुए षडयंत्र रचकर अरयान खान का अपहरण किया और उसके सुपरस्टार पिता से करोडों रूपयों की फिरौती मांगी. इस पूरे मामले में एनसीबी के झोनल डाईरेक्टर समीर वानखडे की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण रही, जिन्होंने इन पांचों लोगों को अरयान खान का अपहरण करने व धनउगाही करने के लिए साथ व सहयोग दिया. इस जरिये एक तरह से फिल्म इंडस्ट्री पर दबाव डालने हेतु अपने अधिकारों व पद का दुरूपयोग किया जा रहा है. एड. कनिष्ठ जयंत ने आरोप लगाया कि, समीर वानखडे ने धनउगाही का एक रैकेट चला रखा है और खुद इस मामले में पंच रहनेवाले प्रभाकर साहिल ने हलफनामा देकर कई महत्वपूर्ण खुलासे किये है. जिसमें साफ हो गया है कि, के. पी. गोसावी व सैम डिसूझा इस मामले में शाहरूख खान से करोडों रूपयों की धनउगाही करना चाह रहे है.

Related Articles

Back to top button