अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सडक दुर्घटना में 6 लोग गंभीर रुप से घायल

चांदूर से सालबर्डी जाते समय हुआ हादसा

* 5 लोगों को अमरावती रेफर किया गया
मोर्शी/दि.1 – चांदूर बाजार से सालबर्डी यात्रा के लिए टाटा मैक्स पिकअप में जा रहे शिरजगांव बंड के 6 लोग आष्ट गांव के पास हुई दुर्घटना में घायल हो गये. घायलों में से 5 लोगों की हालत नाजूक रहने से उन्हें अमरावती के जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
दुर्घटना में घायलों के नाम शिरजगांव बंड निवासी नैतिक अमर डेहा (16), चेतन लक्ष्मण बाबरीत (35), अनूप बाबूराव हटकर (34), नामदेव पारिसे (51) और विजय अंबादास हटकर (40) है. बताया जाता है कि, शिरजगांव बंड निवासी सभी जख्मी सालबर्डी यात्रा के लिए एमएच-27/बीएक्स-7783 क्रमांक की टाटा मैक्स पिकअप से रवाना हुए थे. आष्ट गांव के पास यह वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से 6 श्रद्धालु गंभीर रुप से घायल हो गये. घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी. सभी घायलों को तत्काल मोर्शी के उपजिला अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद 5 घायलों को अमरावती जिला अस्पताल भेजा गया है. मोर्शी पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button