अचलपुर व चांदूर बाजार के 6 तीर्थस्थलों को ‘ब’ दर्जा मिला
प्रत्येक तीर्थक्षेत्र के विकास हेतु मिलेंगे 5-5 करोड रुपए
* पूर्व राज्यमंत्री व विधायक बच्चू कडू के प्रयास रहे सफल
अमरावती/दि.16 – अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक तथा पूर्व राज्यमंत्री बच्चू कडू द्बारा सतत किये जाते प्रयासों के चलते अचलपुर व चांदूर बाजार तहसील क्षेत्र के 6 तीर्थस्थलों व राज्य सरकार द्बारा ‘ब’ दर्जा प्रदान करते हुए इन तीर्थक्षेत्रों के विकास हेतु कुल 30 करोड रुपए की निधि उपलब्ध कराने की घोषणा की गई है. जिसके चलते प्रत्येक तीर्थक्षेत्र के विकास हेतु 5-5 करोड रुपए की निधि प्राप्त होगी.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्व राज्यमंत्री व विधायक बच्चू कडू ने बताया कि, राज्य सरकार द्बारा बेसखेडा स्थित श्रीक्षेत्र चंद्रपुरी महाराज संस्थान, शिरजगांव कस्बा स्थित श्रीक्षेत्र शिरजगांव, घाटलाडकी स्थित श्रीक्षेत्र तुलासामाता संस्थान मंदिर, शिरजगांव बंड स्थित श्री संत गुलाबराव महाराज संस्थान, देउरवाडा स्थित श्रीक्षेत्र देउरवाडा संस्थान तथा माधान स्थित श्री संत गुलाबराव महाराज संस्थान को ‘ब’ दर्जा प्राप्त तीर्थक्षेत्र घोषित किया गया है. ऐसे में अब इन तीर्थक्षेत्रों के विकास हेतु 5-5 करोड रुपयों की निधि प्राप्त होगी.