अमरावती

आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले 6 रिश्तेदार नामजद

प्रापर्टी का विवाद, बहन ने ही लगाया था बलात्कार का झूठा आरोप

* बेईज्जती सहन न होने से उठाया था घातक कदम
* अडगांव तेलाई मंदिर के पास अंजनगांव बारी की सनसनीखेज घटना
अमरावती/ दि.28 – बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र के अडगांव तेलाई मंदिर के पास अंजनगांव बारी में एक 38 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसे आत्महत्या करने के लिए प्रेरित करने वाले उसके ही सगे छह रिश्तेदारों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. प्रापर्टी के विवाद में निलेश धांडे पर उसकी ही सगी बहन ने बलात्कार करने का झूठा आरोप लगाया था. यह बदनामी बर्दाश्त न कर पाने के कारण निलेश ने आत्मघाती कदम उठाया.
लक्ष्मण ठवकर (50, चांदूर रेलवे, खडकपुरा), वसंत महिंगे (45), मनोज मते (45, अंजनगांव बारी) व छह महिलाएं यह दफा 306 के तहत नामजद किये गए आरोपियों के नाम हैं. निलेश भाऊराव धांडे (38, आसरा नगर, अंजनगांव बारी) यह रिश्तेदारों से प्रताडित होकर फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले युवक का नाम है. निलेश की पत्नी ने बडनेरा पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार आरोपी लक्ष्मण ठवकर व तीन महिलाएं रिश्ते से उसकी बहन और दामाद है. वसंत महिंगे पडोसी है, मनोज मते मौसी का लडका है. प्रापर्टी को लेकर घरेलू विवाद शुरु था. 6 जून की शाम 5 बजे निलेश, उसकी बहन और दामाद के बीच उसका विवाद हुआ. आरोपी महिला ने शिकायतकर्ता महिला, निलेश के दोस्त के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दी. उनके खिलाफ झूठा अपराध दर्ज किया गया. इतना ही नहीं तो उसकी सगी बहन ने निलेश के खिलाफ बलात्कार का झूठा अपराध दर्ज करवाया. निलेश को आत्महत्या के लिए प्रेरित किया, निलेश ने आत्महत्या से पूर्व सुसाइड नोट लिखकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की हेै.

Back to top button