अमरावती

कच्ची शराब की तस्करी करते 6 तस्कर धरे गए

चार मोटरसाइकिल समेत 2.14 लाख का माल बरामद

* आबकारी विभाग की टीम ने मध्यप्रदेश की सीमा पर मारा छापा
अमरावती/ दि.28 – आबकारी विभाग की टीम ने मध्यप्रदेश की सीमा पर पेट्रोलिंग करते हुए देशी व कच्ची महुए की शराब की तस्करी करते समय 6 शराब तस्करों को धरदबोचा. इतना नही नहीं तो 9 लीटर देशी, 620 लीटर कच्ची शराब, 4 मोटरसाइकिल, ऐसे कुल 2 लाख 14 हजार 610 रुपए का माल बरामद करने में सफलता हासिल की है.
संतु बिच्छू आहाके (28, पंचमुरी, जिला बैतुल), गलीराम फगव्या गाठे (29, झुनकारी, जिला बैतुल), निलेश बाबाराव पंधरे (25, घोडदेव, जिला अमरावती), पवन पुरण उमरे (21, घोडदेव, जिला अमरावती), अर्जुन रमेश आहाके (22, मजरी, जिला बैतुल), नितीन वासुदेव नेवारे (33, मोर्शी, जिला अमरावती) यह शराब की तस्करी करते समय गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 620 लीटर कच्ची महुए की शराब, 9 लीटर देशी शराब, हिरोहोंडा मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 27/बीजे-1690, सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 27/बीएल- 8120, बजाज कावासाकी मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 31/टी- 894 व हिरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 40/एच- 9743 ऐसे कुल 2 लाख 14 हजार 610 रुपयों का माल बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई आबकारी विभाग के नवनियुक्त विभागीय आयुक्त विजय चिंचालकर के आदेश पर, इसी तरह अमरावती जिला आबकारी विभाग के अधिक्षक स्नेहा सराफ के मार्गदर्शन में नवनिर्मित उडन दस्ते युनिट के निरीक्षक पुरुषोत्तम वोढारे, सहायक उपनिरीक्षक रवि राउतकर, जवान तिडके, थोरात, सुमित काले, पंकज भारती के दल ने की.

Related Articles

Back to top button