अमरावती/दि. 16 – राज्य में कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण मध्य रेल्वे की नागपुर-भुसावल इस दौरान दौड़नेवाली 6 स्पेशल रेल गाड़िया 30 अप्रैल तक रद्द की गई है. हल्ली इस गाड़ी में भीड़ न होकर भी लॉकडाउन के कारण रेल्वे प्रशासन ने यह निर्णय लेने की जानकारी है.
राज्य में 14 अप्रैल की रात 8 बजे से मिनी लॉकडाउन घोषित किया गया है. जिसके कारण अनावश्यक भीड़ नहीं होगी. इसकी जिम्मेदारी प्रशासन को सौंपी गई है. उस अनुसार रेल विभाग ने यात्री न होनेवाली गाड़िया अस्थायी तौर पर बंद करने का निर्णय लिया है. इसमें अमरावती-पुणे (02117), नागपुर-पुणे (02042), पुणे-अजनी (02239), नागपुर-पुणे (03635), नागपुर-अहमदाबाद प्रेरणा एक्सप्रेस (01137), पुणे-अजनी (02223) इन स्पेशल गाड़ियों का समावेश है. 30 अप्रैल तक इन गाड़ियों को ब्रेक लगाया गया है.
15 अप्रैल से अप डाउन की गाड़िया 30 अप्रैल तक नहीं दौड़ेगी, ऐसा रेल्वे बोर्ड ने स्पष्ट किया है. इसमें से अधिकांश गाड़ियां साप्ताहिक, सप्ताह में दो से तीन दिन दौड़ेगी. लॉकडाउन के कारण रेल्वे गाड़ियों को भी फटका बैठा है. भुसावल में रेल्वे विभाग ने स्टेशन प्रबंधक को गाड़ियां रद्द करने के संबंध में सूचित किया है.
राज्य में कोरोना का प्रभाव फिर से बढ़ने के बाद शासन की ओर से नियम लादकर लॉकडाउन घोषित किया गया है. जिसके कारण रेल्वे की भीड़ भी कम हो गई है.