6 विद्यार्थियों पर जिला अस्पताल में उपचार
डॉक्टरों ने सभी की हालत खतरे से बाहर बताई
अमरावती/ दि.4– मोर्शी तहसील के अडगांव विचोरी ग्राम के 32 विद्यार्थियों को अनाज में विषबाधा होने की बात हाल ही में उजागर हुई थी. इन सभी विद्यार्थियों पर उपचार शुरू है. कुछ की हालत में सुधार है. इसमें के 6 विद्यार्थियों पर अमरावती के जिला अस्पताल में उपचार शुरू है. उन्हें डॉ. पंजाबराव देशमुख वैद्यकीय महाविद्यालय में उपचार लेने की सलाह दिए जाने की जानकारी मरीज के रिश्तेदारों ने दी है. वहीं दूसरी तरफ डॉक्टरों ने सभी विद्यार्थियों की हालत खतरे से बाहर रहने और उन्हें जल्द छुट्टी दिए जाने की जानकारी दी है.
अडगांव विचोरी की शाला के विद्यार्थियों को रविवार को दोपहर में खाने के दौरान विषबाधा होने की घटना उजागर हुई थी. पश्चात कुल 32 विद्यार्थियों को शुरूआत में मोर्शी के अस्पताल में भर्ती किया गया था. लेकिन विषबाधा होने की बात ध्यान में आते ही इसमें से 18 विद्यार्थियों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था. इसके अलावा कुछ विद्यार्थी निजी अस्पताल में भर्ती है. इर्विन के वार्ड नंबर 5 में फिलहाल 6 विद्यार्थियों पर उपचार शुरू है. सभी विद्यार्थियों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. लेकिन विद्यार्थियों के रिश्तेदारों ने इर्विन के अधिकारियों ने उन्हें पीडीएमसी ले जाने की सलाह दी रहने की जानकारी दी है. लेकिन इर्विन में ही उपचार किया जाए, ऐसा पालकों का कहना है. विद्यार्थियों को अभी भी उलटियां हो रही है. चार मरीजों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. अन्य विद्यार्थियों की हालत में सुधार होने की जानकारी डॉक्टरों ने दी है. लेकिन अस्पताल प्रशास द्बारा इन मरीज विद्यार्थियों को अन्य स्थान पर ले जाने के लिए क्यों कहा गया, ऐसा सवाल निर्माण हुआ है. दूसरी तरफ अस्पताल में विद्यार्थियों की हालत में सुधार है और उन्हें जल्द छुट्टी दी जायेगी, ऐसा कहा है. कुल 18 विद्यार्थियों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया थ. इसमें से 12 लोगों को डिस्चार्ज दिया गया है. 6 लोगों पर उपचार जारी है. सभी की हालत खतरे से बाहर है, ऐसा डॉक्टरों ने कहा है.