अमरावतीमहाराष्ट्र

अमरावती के 6 छात्रों का जेईई मेन्स परीक्षा में शानदार प्रदर्शन

90.18 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर सभी छात्र ने की सफलता हासिल

अमरावती /दि.23– देशभर में परीक्षा पूर्व तैयारी के लिए आयोजित की जाने वाली जेईई मेन 2025 के दूसरे सत्र का परिणाम हाल ही में घोषित किया गया. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने आज वर्ष के दूसरे और अंतिम जेईई दूसरे सत्र के परिणाम घोषित किए हैं, जिसमें अमरावती के 6 छात्रों ने परीक्षा के दूसरे सत्र में 90.18 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. विशेष बात यह है कि ये सभी छात्र अमरावती के आकाश शिक्षा फाउंडेशन के छात्र हैं.
इसमें अमरावती के मिथिलेश अग्रवाल 99.68 प्रतिशत, पृथ धनभर 97.99, सय्यद मारिया अली 97.17, प्रतमेश डोणटकर 95.14, पियूष मालोडे 95.14, और पार्थ धनभर 90.18 ये सभी छात्र जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में टॉप स्कोरर्स के रूप में उभरे हैं. उनके मेहनत और शैक्षणिक कौशल का यह बड़ा उदाहरण है. इन छात्रों को बधाई देते हुए आकाश के अकादमिक और बिजनेस हेड डॉ. एच.आर. राव, चीफ ने कहा कि, जेईई मेन 2025 में हमारे छात्रों द्वारा प्राप्त सफलता पर हमें गर्व है. उनके कठोर परिश्रम, दृढ़ता और सही मार्गदर्शन के कारण ये परिणाम संभव हुए. आकाश में हम गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर देते हैं, जो छात्रों को उनकी पूरी क्षमता के अनुसार विकसित करने में मदद करती है. इस मौके पर राव ने सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए उन्हें आगे की यात्रा के लिए शुभकामनाएँ दीं.
इन सफल परिणामों से छात्रों की मेहनत, निरंतरता और भारत की सबसे कठिन मानी जाने वाली परीक्षाओं में से एक में प्राप्त सफलता को उजागर किया गया. जेईई (मेन्स) परीक्षा दो सत्रों में ली जाती है, ताकि छात्रों को अपने अंक सुधारने का अवसर मिले. जेईई एडवांस्ड परीक्षा आईआईटी में प्रवेश के लिए होती है, जबकि जेईई मेन एनआईटी और केंद्र सरकार द्वारा संचालित अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए आवश्यक है. जेईई एडवांस में बैठने के लिए जेईई मेन एक पूर्व शर्त है.

Back to top button