* मराठवाडा में सभी जिलों में प्रकोप
अमरावती/ दि. 15-राज्य में लम्पी त्वचा रोग फिर बडे प्रमाण में मवेशी को अपनी चपेट में ले रहा है. लगभग 6 हजार गौवंश इसकी चपेट में आ गए है. इस बीच प्रशासन का दावा है कि दवाई के बाद रोग ठीक हो रहा है. अगले 10 दिनों में प्रदेश में सभी 1 करोड 39 लाख गौवंश का टीकाकरण पूर्ण कर लिया जायेगा. विशेष दल के जानकारों ने कहा कि सतत 3-4 वर्ष टीकाकरण करने पर ही लम्पी का प्रादुर्भाव कम होगा. यह भी बताया गया कि गत 14 अगस्त तक 72 लाख 20 हजार गौवंश का टीकाकरण पूर्ण कर लिया गया है. इस बार मराठवाडा में प्रकोप अधिक नजर आ रहा है. पहले ही यह क्षेत्र अल्प बारिश के कारण परेशान है. अब जानवरों में विशेषकर गाय जैसी दुधारू पशु में रोग तेजी से फैलने के कारण कृषक वर्ग चिंतित है. उधर पशु संवर्धन विभाग के सहायक आयुक्त देवेेंद्र जाधव ने बताया कि त्वचा रोग तेजी से फैल रहा है. मगर उसकी तीव्रता कम है. जिससे मवेशियों की जान जाने का खतरा कम है.
* जिला निहाय लम्पी बाधित
कोल्हापुर 1600, नगर 725, सांगली 635, सोलापुर 441, परभणी 435, नांदेड 397, औरंगाबाद 365, हिंगोली 322, सिंधुदुर्ग 291, जलगांव 226, नागपुर 143, लातूर 123, जालना 119, उस्मानाबाद 70, रत्नागिरी 37, वर्धा 32, वाशिम 10, चंद्रपुर 8, सातारा 6, नाशिक 5