अमरावती/ दि. 31- राशन कार्ड बनाकर देने के लिए एक 34 वर्षीय महिला से 6 हजार रुपए ठग लिए, इसके बाद महिला की लाचारी का फायदा उठाते हुए उसे नजदिकी बनाने का प्रयास किया, ऐसा आरोप लगाते हुए महिला ने करण नामक व्यक्ति के खिलाफ सिटी कोतवाली में शिकायत दी. जिसपर पुलिस ने आरोपी करण के खिलाफ छेडखानी करने, जान से मारने की धमकी देने, धोखाधडी करने की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.
महिला ने पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, महिला सिलाई मशीन का फॉर्म लेकर एक निजी संस्था के कार्यालय गई थी. वहां उसकी पहचान करण के साथ हुई थी. उसी जगह राशनकार्ड तैयार करने का फलक लगा हुआ था. महिला को राशन कार्ड की जरुरत थी, तब करण महिला को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा. इस काम के लिए आरोपी करण ने महिला से 6 हजार रुपए लिये. इसके बाद बार-बार महिला ने राशन कार्ड के बारे में पूछा, मगर वह टालता रहा. महिला जहां काम करती है, वहां पहुंचकर बार-बार परेशान करने लगा. घर तक पहुंचकर महिला के पति को गालियां देकर मारने की धमकी दी. ऐसा आरोप महिला ने सिटी पुलिस थाने में दी शिकायत में लगाया.