अमरावतीमहाराष्ट्र

लू से 6 हजार मुर्गियों की मौत

7 से 8 लाख का नुकसान

* आर्थिक सहायता देने की मांग
मोर्शी/दि. 3 पाला खेतशिवार में लू से 6 हजार मुर्गियों की मृत्यु हो गई. इस घटना में दो किसानों का 7 से 8 लाख रुपए का नुकसान हो गया. शनिवार को घटित इस घटना की जानकारी रविवार को उजागर हुई.
पिछले कुछ दिनों से सूरज आग उगल रहा है. कडी धूप के कारण भीषण गर्मी में आम नागरिक परेशान है. इस गर्मी के कारण पशु-पक्षियों को भी काफी परेशानी हो रही है. पिछले तीन दिनों से पारा लगातार बढता जा रहा है. जिससे पाला खेतशिवार के कुक्कुटपालक रुपेश धनराज राणे के मालकी की 4 हजार मुर्गियो की शनिवार को लू लगने से मृत्यु हो गई. इसी तरह मोहन गुणवंत ठोके की भी कुक्कुट पालन शेड में रखी दो हजार मुर्गियों की लू लगने से मृत्यु हो गई. कुक्कुट व्यवसायियों का इस घटना से 7 से 8 लाख रुपए का नुकसान होने का प्राथमिक अनुमान है. इन व्यवसायियों के खेत में शेड ठंडा रखने के लिए कुलर की व्यवस्था की गई रही तो भी लोडशेडिंग के कारण लगातार बिजली आपूर्ति खंडीत रहती है. इस कारण मुर्गियों को अपनी जान गंवानी पडी. इस बाबत पशु वैद्यकीय अधिकारी डॉ. विजय निकम से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि, अनेको की मुर्गियों के शेड टीन है. इस कारण तापमान बढने से मुर्गियों की मृत्यु हुई होगी. शासन द्वारा लू से मृत हुई मुर्गियों का पंचनामा कर कुक्कुट पालको को आर्थिक सहायता देने की मांग नुकसानग्रस्तो ने की है.

Related Articles

Back to top button