अमरावतीमुख्य समाचार

दशहरें पर प्रदेश में 6 हजार करोड की गृह विक्री

प्रॉपर्टी को अच्छे दिन, कीमतों में इजाफा

* अमरावती में 159 सौदे पंजीकृत
नागपुर /दि.8- कोरोना निर्बंध शिथिल होने के बाद प्रॉपर्टी क्षेत्र में नई भरारी देखने मिल रही है. दशहरा के मुहूर्त पर प्रदेश में 6 हजार करोड की घर खरीदी हुई है. अमरावती में भी गत 3 दिनों मेें 159 सौदे पंजीकृत होने की अधिकृत जानकारी है. करोडो रुपए के संपत्ति के लेनदेन होने की बात ब्रोकर्स कर रहे हैं. अमरावती, नागपुर, पुणे, मुंबई, नासिक, औरंगाबाद, कोल्हापुर, ठाणे जैसे शहरों मेें प्रॉपर्टी लेन-देन बढे है. अकेले ठाणे में 600 करोड तथा मुंबई में 1500 करोड के घरों के सौदे हुए.
* बांधकाम क्षेत्र के लिए बेहतर
गृहनिर्माण क्षेत्र के लिए इस बार का दशहरा अच्छा रहने की जानकारी बाजार सूत्रों ने दी. उन्होंने बताया कि, प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गृहनिर्माण उद्योग को गति देने वाले निर्णय धडाधड किये. जिससे कोरोना निर्बंध से मुक्त सभी त्यौहार और उत्सव भी उत्साहपूर्ण रहे. गत 2 वर्षों में कोरोना से बांधकाम व्यवसाय बडा प्रभावित हुआ था. महंगाई बढने से कीमतें भी बढ रही थी. किंतु इस बार दशहरें पर अनेक लोगों ने घर लेने का मुहूर्त साध्य किया. जानकारों ने बताया कि, औरंगाबाद में 400, नासिक मेें 600, पुणे में 1000, कोल्हापुर में 500 करोड के गृह विक्री व्यवहार हुए है. गृह विक्री के राज्य में 6 हजार करोड के पार आंकडा जाने की भी जानकारी इस व्यवसाय से जुडे जानकार ने व्यक्त की.

Related Articles

Back to top button