लिफ्ट देने के बहाने एमएससी के छात्र से लूटे 6 हजार रुपए
राजापेठ पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरु की जांच

अमरावती/दि.16- शहर के तक्षशिला महाविद्यालय मेें एमएससी प्रथम वर्ष में पढने वाले एक 24 वर्षीय छात्र को लिफ्ट देने के बहाने एक बदमाश युवक अपने गाडी पर बैठाकर ले गया और बीच रास्ते में चाकू का भय दिखाकर उसके पास से 6 हजार रुपए लूट लिये. यह घटना राजापेठ बस डिपो से राम नगर कालोनी के दौरान 14 मई को दोपहर में घटित हुई. गुरुवार को संबंधित छात्र द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर राजापेठ पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ लूटपाट का मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक नांदगांव खंडेश्वर शहर के वडाखडी परिसर में रहने वाला वृषभ विष्णु मडावी 24 नामक छात्र अमरावती के तक्षशिला महाविद्यालय में एमएससी प्रथम वर्ष में शिक्षा ले रहा है. बुधवार 14 मई को दोपहर के समय वह नांदगांव से एसटी बस से अमरावती पहुंचा और राजापेठ बस डिपो से बाहर निकला, तब बस डिपो की पार्किंग में उसे एक 24 वर्षीय युवक काली रंग की स्कूटी पर बैठा दिखाई दिया. उस युुवक ने ऋषभ से पूछा की उसे कहा जाना है, तब वृषभ ने कहा कि, उसे फ्रेजरपुरा की तरफ जाना है. उस युवक ने उसी तरफ जाने की बात कर वृषभ को लिफ्ट देते हुए अपनी दुपहिया पर बैठा दिया और राजापेठ अंडर बायपास से कल्याण नगर चौक होते हुए प्रशांत बगीचा के पास रामनगर कालोनी में जाकर रुक गया. दुपहिया रोकते ही उस युवक ने जेब से चाकू निकाला और वृषभ को धमकाते हुए पैसे देने की मांग की. वृषभ के जेब में एक हजार रुपए नकद थे. वह उसने संबंधित युवक को दे दिये. पश्चात फिर से उस युवक ने वृषभ को चाकू दिखाकर खाते में जितने पैसे होंगे, वह ऑनलाइन भेजने की धमकी दी और मोबाइल फोन का क्यूआर कोड दिया. भयभीत वृषभ ने मोबाइल के फोन-पे एप से उसके अकाउंट में 5 हजार रुपए भेज दिये. पश्चात संबंधित युवक अपनी दुपहिया लेकर वहां से भाग गया. वृषभ ने जिस अकाउंट में पैसे भेजे थे, उसकी डिटेल्स देखी, तब उस पर नाम शंतनू गजानन पटोले था. वृषभ मडावी ने दूसरे दिन राजापेठ थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 309 (4) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.