अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

महाराष्ट्र के 6 टूरिस्ट मारे गये

सीएम और डीसीएम कर रहे राहत कार्यो की निगरानी

* सभी के शव लाने विशेष विमान भेजे गये
* पहलगाम का टेरर अटैक
मुंबई/ दि. 23- कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए घातक आतंकी हमले में महाराष्ट्र के 6 पर्यटकों की जान चली गई है. उनके पार्थिव लाए जा रहे हैं. इसके लिए विशेष विमान श्रीनगर भेजे जाने की जानकारी उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और वे सभी राहत और बचाव कार्यो की निगरानी कर रहे हैं. प्रदेश के प्रत्येक पर्यटक को सही सलामत राज्य में लाने की व्यवस्था की जा रही है.
मृत टूरिस्ट में संजय लेले, दिलीप देसले, पुणे के कौस्तुक गणवते और संतोष जगदाले एवं डोंबीवली के हेमंत जोशी और अतुल मोने का समावेश हैं. तीन विमान भेजे गये हैं. एकनाथ शिंदे ने बताया कि राज्य के पर्यटकों की सहायतार्थ शिवसेना की एक टीम श्रीनगर में डेरा डाले हुए हैं. शाम तक सभी 6 मृतको के शव मुंबई और पुणे पहुच जायेंगे.
उल्लेखनीय है कि पहलगाम में आतंकवादियों द्बारा नाम पूछ- पूछ कर पर्यटकों को गोलियों से छलनी किया गया. उधर सुरक्षा बलों ने सूत्रधार और हमलावरों की पहचान करने में सफलता पायी है. उसका एक फोटो और कुछ स्केच खुफिया विभाग ने जारी किए हैं.

Back to top button