अमरावतीमहाराष्ट्र

आजाद हिंद सहित 6 ट्रेनें चल रही देरी से

यात्रियों को हो रही असुविधा

* घंटो करना पड रही प्रतीक्षा
अमरावती/दि.4-एक तरफ रेलवे द्वारा वंदे भारत, तेज गति से चलने वाली ट्रेनें चलाने पर जोर दिया जा रहा है, वहीं वहीं दूसरी तरफ इस बात की अनदेखी की जाती है कि लंबी दूरी की नियमित ट्रेनें समय पर चलेंगी. लंबी दूरी की कुछ ट्रेनें हमेशा देरी से चलने के कारण यात्री इन ट्रेनों में सफर करने से बचने लगे हैं. क्योंकि समय पर पहुंचना संभव नहीं है. फिलहाल पुणे-हावडा आजाद हिंद एक्सप्रेस पिछले कुछ दिनों से 3 से 6 घंटे की देरी से चल रही है. इस समस्या को लेकर रेल प्रशासन द्वारा कोई उपाय नहीं किये जाने से यात्री त्रस्त व संतप्त हो रहे है.कुछ ट्रेनें बारिश के कारण तो कुछ ट्रेनें सिग्नल की कमी के कारण देरी से चल रही हैं. खासकर हावडा से आने वाली ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है. आजकल के त्यौहारों और उत्सवों के कारण इस दौरान स्पेशल ट्रेने चलाई जाए ताकि लंबी दूरी की ट्रेनों में भीड कम होगी और यह ट्रेनें समय पर चलेगी, यह मांग यात्रियों द्वारा की गई है. फिलहाल हावडा-मुंबई दुरंतो 3 से 5 घंटे, अहमदाबाद-हावडा 3 से 5 घंटे, शालीमार-एलटीटी 3 घंटे, हावडा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस 2 से 3 घंटे और हावडा-मुंबई मेल 1 से डेढ घंटे की देरी से चल रही हैं.
* विजयवाडा विभाग में भारी बारिश शुरु रहने से रायनपाडु स्टेशन पर पानी भर गया है. जिसके कारण सुरक्षा हेतु सुबह 10.10 बजे निकलने वाली ट्रेन नं. 12656 चेन्नई-अहमदाबाद-नवजीवन एक्सप्रेस 2 सितंबर को तथा रात 9.25 को निकलने वाली ट्रेन नं 12655 अहमदाबाद-चेन्नई नवजीवन एक्सप्रेस 3 सितंबर को रद्द की गई.

Related Articles

Back to top button