अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

आझाद हिंद एक्सप्रेस की 6 और ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस की 4 फेरी रद्द

बिलासपुर विभाग में 24 से 30 जून तक ब्लॉक

* 6 ट्रेन परिवर्तित मार्ग से दौडेगी
अमरावती/दि. 24 – दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर विभाग के कोतरलिया रेलवे स्टेशन के पास 24 से 30 जून के दौरान प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जा रहा है. इस तकनीकी काम के लिए विविध तिथीयों को 16 एक्सप्रेस ट्रेन रद्द की गई है. जबकि 6 एक्सप्रेस के मार्ग में बदलाव किया गया है. इसमें बडनेरा रेल मार्ग से दौडनेवाली आझाद हिंद व ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस की क्रमश: 6 और 4 फेरी रद्द किए जाने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पडेगा.
रेलवे सूत्रों के मुताबिक 12130 हावडा-पुणे आझाद हिंद एक्सप्रेस 25 से 30 जून तक प्रस्थान स्टेशन से रद्द की गई है. 12129 पुणे-हावडा आझाद हिंद एक्सप्रेस 27 जून से 2 जुलाई की कालावधि तक प्रस्थान स्टेशन से रद्द की गई है. 12101 एलटीटी-शालिमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 24, 25, 28 और 29 जून को तथा 12102 शालिमार-एलटीटी ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 26, 27, 30 जून और 1 जुलाई को उसके प्रस्थान स्टेशन से ही रद्द की गई है. 20822 संत्रागाछी-पुणे हमसफर एक्सप्रेस 19 जून को तथा 20821 पुणे-संत्रागाछी हमसफर एक्सप्रेस 1 जुलाई को रद्द की गई है. दो ट्रेन रद्द रहने से हावडा अथवा मुंबई की तरफ जानेवाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पडेगा.

 

Related Articles

Back to top button