अमरावती/दि.06– दुपहिया चोरों ने शहर पुलिस को हैरान कर छोडा है. शनिवार को शहर के विभिन्न भागों से 6 दुपहिया चोरी हो जाने की शिकायतें पुलिस में दर्ज कराई गई है. पंजाबराव देशमुख स्मारक मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर चोरों की निगाह में है. यहां से कई वाहन चोरी हो गए हैं. पुलिस ने पिछले दिनों वाहन चोरी के अनेक मामले उजागर भी किए. आरोपियों को दबोचा. उनसे वाहन जब्त किए गये. फिर भी चोरी का सिलसिला जारी है.
फ्रेजरपुरा थाना अंतर्गत गुरूकृपा कॉलोनी में शुभम ज्ञानेश्वर वानखडे की दुपहिया डेंटल कॉलेज के पास स्थित घर के सामने से चोरी हो गई. गाडी का नंबर एम.एच. 27/डी.के.-4855 है. नांदगांव पेठ के शिवणगांव में प्रभाकर खडसे की दुपहिया घर के सामने से चोरी हो गई. इधर पीडीएमसी के पास कांतानगर मार्ग पर अमोल प्रभाकर रामगर की दुपहिया एम.एच. 40/ बी.बी.- 122 चोरी हो गई. वह अस्पताल में दाखिल मां को दवा पानी पहुंचाने गया था. पीडीएमसी अस्पताल की नई इमारत के सामने प्रज्वल सुरेश रंगारी की दुपहिया एम.एच. 27/ सी.एफ.-674 चोरी हो गई. प्रज्वल बांधकाम मजदूर है. गाडगेनगर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है. जिला सामान्य अस्पताल परिसर से प्रवीण राम कदम की दुपहिया एम.एच. 27/एएल-5632 किसी ने चुरा ली. वह मरीज को लेकर नागपुर रवाना हो गए थे. लौटे तो पार्किंग से दुपहिया नदारद थी. सिटी कोतवाली पुलिस प्रवीण की शिकायत दर्ज की है. उधर खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र के अकोली मार्ग हनुमान मंदिर के पास से सचिन चौधरी की बाइक एम.एच. 27/सीई- 1122 चोरी हो गई. पुलिस सभी मामलों में टूव्हीलर चोरों की सरगर्मी से जांच में जुट गई है.