अमरावती/दि. 9– शहर में दुपहिया चोरों ने आतंक मचा रखा है. गाडगे नगर और कोतवाली थाना क्षेत्र से एक ही दिन में 6 वाहन चोरी होने के मामले दर्ज होने से वाहन संचालकों में दहशत का वातावरण निर्माण हो गया है.
गाडगे नगर थाना क्षेत्र में जिजाऊ नगर परिसर में विनयकुमार शर्मा (40) ने अपनी एमएच 27-सीके-8393 क्रमांक की दुपहिया पार्किंग कर रखी थी. उसे कोई चुरा ले गया. दूसरी घटना अर्जून नगर के मुख्य मार्ग पर एक दूध डेअरी के पास घटित हुई. सचिव यादव खर्चे (45) ने अपनी एमएच 28-बीके-7236 क्रमांक की मोटर साइकिल घटनास्थल पर खडी की थी. कुछ समय बाद वह वापस लौटा तब दुपहिया गायब थी. मामले की शिकायत थाने में दर्ज की गई है. तीसरी घटना शहर यातायात शाखा कार्यालय के सामने घटित हुई. अभिषेक अंबादास पडघामोड (27) नामक युवक ने अपनी एमएच 27-एजे-7891 क्रमांक की दुपहिया खडी की और कार्यक्रम देखने के लिए गया. वापस लौटने पर उसकी दुपहिया नदारद दिखाई दी. चौधरी चौक के पंचमुखी हनुमान मंदिर के सामने बाबुलाल संपत कुशबाबा (40) ने अपनी एमएच 27-डीडी-6890 क्रमांक की मोटर साइकिल खडी रखी थी. वह कोई चुराकर ले गया. भाजी मार्केट के एक फल विक्रेता की दुकान के सामने से सोहेल खान जब्बार खान (22) नामक युवक ने अपनी एमएच 27-डीएफ-6872 क्रमांक की दुपहिया खडी रखी थी. वह भी चोरी हो गई. श्याम चौक के कलिंगा रेस्टॉरेंट अँड बार के सामने उज्वल अर्जूनदास वालीच्छा (48) की एमएच 27-एडी-7794 क्रमांक की दुपहिया भी चोरी हो गई. शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है.