अमरावतीमहाराष्ट्र

एक ही दिन के दौरान 6 महिलाओं व युवतियों से छेडखानी

6 अलग-अलग पुलिस थानों में विनयभंग के मामलें दर्ज

अमरावती /दि.5– जहां एक ओर महिलाओं की सुरक्षा हेतु विविध प्रकार की उपाय योजनाएं की जा रही है. वहीं दूसरी ओर लगभग रोजाना ही महिलाओं व युवतियों के साथ छेडखानी किये जाने की घटनाएं घटित हो रही है. जिसके चलते महिला सुरक्षा का मसला अब तक हल नहीं हुआ है. जिले में गत रोज ही एक दिन के दौरान अलग-अलग स्थानों पर दो नाबालिग युवतियों व 4 महिलाओं के साथ छेडखानी व विनयभंग किये जाने की घटनाएं घटित हो रही है. जिन्हें लेकर दत्तापुर, परतवाडा, चिखलदरा, पथ्रोट, लोणी व आसेगांव पुलिस थाने में अपराधिक मामले दर्ज करते हुए जांच शुरु की गई है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक दत्तापुर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव मेें रहने वाली नाबालिग छात्रा पढाई-लिखाई हेतु दूसरे गांव में जाना-आना करती है. जिसका विगत कुछ दिनों से धीरज वहीले (20, गुंजी) द्वारा पीछा किया जा रहा था और धीरज वहीले ने उक्त युवती से बातचीत करते हुए उसके घर का पता भी जानना चाहा था. इस समय उक्त नाबालिग छात्र द्वारा अनदेखी किये जाने पर धीरज वहीले ने उसे देख लेने की धमकी दी थी. जिसके चलते उक्त युवती ने इसकी जानकारी अपने पिता व भाई को दी. जिन्होंने दत्तापुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर दत्तापुर पुलिस ने धीरज वहीले के खिलाफ पोक्सों व विनयभंग की धारा के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया. वहीं दूसरी घटना परतवाडा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत घटित हुई. जहां पर पढाई लिखाई करने वाली 17 वर्षीय युवती का चेतन साहेबराव रोटे (25, येणी) द्वारा विगत दो माह से पीछा किया जा रहा था और चेतन धोटे ने उक्त युवती से नजदीकी साधते हुए कहा कि, वह उसे पसंद करता है. इस समय युवती द्वारा इंकार कर दिये जाने पर चेतन धोटे ने उसे व उसके पिता को देख लेने की धमकी दी. पश्चात युवती के पिता की शिकायत पर परतवाडा पुलिस ने चेतन धोटे के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया.
तीसरी घटना पथ्रोट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत घटित हुई. जहां पर एक गांव में रहने वाली युवती के घर में घुसकर उसका विनयभंग किया गया. यह घटना विगत 3 फरवरी को घटित हुई. जब उक्त 20 वर्षीय युवती अपने घर में सोयी हुई थी और रितेश श्रीराम गुडधे नामक युवक ने उसके घर में घुसकर उसके साथ असभ्य बर्ताव किया. इस घटना को लेकर खुद पीडित युवती ने पथ्रोट पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. वहीं चौथी घटना लोणी पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव में घटित हुई. जहां पर अपने घर में काम कर रही महिला के घर में घुसकर गौरव बाबूराव ठाकरे (20) ने उक्त महिला के साथ असभ्य व्यवहार किया और महिला द्वारा चीख पुकार मचाये जाने पर गौरव ने अपने शरीर पर डीजल डालकर मर जाने की धमकी दी. इस समय महिला की चीख पुकार सुनकर परिसर के नागरिकों के वहां जमा होते ही गौरव ठाकरे मौके से भाग निकला. पश्चात महिला की शिकायत के आधार पर लोणी पुलिस ने अपराधिक मामला दर्ज किया.
इसी तरह पांचवी घटना आसेगांव पुलिस थाना क्षेत्र में घटित हुई. जहां पर एक गांव में रहने वाली 50 वर्षीय महिला की फोटो राज मोहन कैथवास (19) ने उक्त महिला की अनुमति के बिना निकाली. जिस पर आपत्ति जताने पर राज मोहन कैथवास तथा मोहन कैथवास (40) ने उक्त महिला के साथ गालीगलौज करते हुए उससे मारपीट की. पश्चात उक्त महिला की शिकायत के आधार पर आसेगांव पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया है. वहीं छठवीं घटना के तहत चिखलदरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में रहने वाली महिला के साथ नीरज मोहनदास बडोदकर (32) ने छेडखानी की. पीडित महिला जब अपनी एक रिश्तेदार के साथ पैदल जा रही थी, तो नीरज बडोदकर ने उसका रास्ता रोकते हुए उसे अकेले मिलने हेतु बुलाया. जिससे इंकार करने पर धमकी दी थी. वह अपने पास रहने वाले उक्त महिला के सभी फोटोज उसके पति को भेजने के साथ ही वायरल भी कर देगा. इस मामले में महिला की शिकायत के आधार पर चिखलदरा पुलिस ने नीरज बडोदकर के खिलाफ विनयभंग का मामला दर्ज किया है.

Back to top button