अमरावतीमहाराष्ट्र

6 वर्षीय बालिका पर दो रीछ ने किया हमला

कालाखडक ग्राम की घटना

पथ्रोट/दि.13– सुबह- सुबह नैसर्गिक विधि के लिए बैठी एक 6 वर्षीय बालिका पर अचानक दो रीछ ने हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. यह घटना 12 सितंबर को कालाखडक गांव में सुबह 6 बजे घटी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार लावण्य संदीप मदने (6)कालाखडक गांव की बालिका गुरूवार की सुबह खेत में स्थित झोपडी से कुछ दूरी पर नैसर्गिक क्रिया के लिए बैठी थी. अचानक जंगल की ओर से दो रीछ आए और अचानक हमला कर दिया. बच्ची ने जोर जोर से चिल्लाना शुरू किया. उसके पिता संदीप मदने उसकी मदद के लिए आए और बच्ची को दोनों रीछों के चंगुल से छुडाया. दोनों ही रीछों ने लावण्या के गाल, गले, पेट, व कमर में काटकर उसे घायल कर दिया. पिता संदीप मदने ने लावण्या को प्राथमिक उपचार कर उसे उपचार के लिए उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया और वन विभाग को घटना की जानकारी दी गई. लावण्या के पिता को आर्थिक सहायता दी जाने की मांग परिसर के नागरिकों द्बारा की जा रही है.

* आरएफओ को दिए उपाय योजना के निर्देश
परिसर में दोबारा इस तरह की घटना न घटे और बच्ची के पिता को आर्थिक सहायता दी जाए. ऐसे निर्देश आरएफओ को दिए गये है.
– सांसद बलवंत वानखडे

Related Articles

Back to top button