अमरावतीमहाराष्ट्र

6 वर्षीय मासूम शाऊ उन्नबी ने रखा पहला रोजा

धारणी/दि.17-धारणी निवासी सय्यद अनस के पुत्र व दारुल उलूम धारणी के मोहतमिम मौलाना सैय्यद सलीम नदवी के पोते ने मात्र 6 साल की उम्र में अपना पहला रोजा रखा. इस्लाम धर्म के विशेष पांच सिद्धांतो में से एक रोजा है, जिसे फर्ज बताया गया है. जहां एक ओर समूचे मुस्लिम समाज द्वारा इस चिलचिलाती धूप में भी रमजान माह के रोजे रखे जा रहे है वही मासूम बच्चे भी पीछे नहीं है. मासूम शाऊ उन्नबी ने अपना पहला रोजा रख अपनी आस्था का सबूत दिया. शाऊ उन्नबी द्वारा इस फरीजे को अंजाम देने के बाद उसके परिवार में खुशी की लहर है.

Back to top button