अमरावती

मोझरी, वलगांव, कौंडण्यपुर विकास ब्योरे की सुविधा हेतु 60 करोड का निधि दें

विधायक यशोमती ठाकुर की मांग

अमरावती/दि.21– श्री क्षेत्र के मोझरी गुरूकुंज, निर्वानभूमि वलगांव व कौंडण्यपुर विकास ब्यौरे के सभी विकास काम पुरे हुए है. किंतु यहां के फर्निचर, जलापूर्ति, कम्प्यूटर और अन्य मूलभूत सुविधा के लिए 60 करोड निधि दिया जाए. ऐसी मांग विधायक यशोमती ठाकुर ने उपमुख्मंत्री तथा राज्य के वित्तमंत्री अजीतदादा पवार, उपमुख्यमंत्री देवेंंद्र फडणवीस कोे दिए गये पत्र में की है.

विधायक यशोमती ठाकुर ने दोनों उपमुख्यमंत्री की भेंट लेकर मोझरी, वलगांव व कौंडण्यपुर विकास ब्योरे के विकास काम संबंध में चर्चा की. चर्चा करते समय उन्होंने मोझरी विकास ब्यौरा अंतर्गत शिराला, शेंदोला,गुरूदेवनगर, मोझरी व यावली शहीद में ग्राम पंचायत सचिवालय , ग्रामविकास प्रबोधिनी के इमारत के काम की जानकारी दी. परंतु फर्निचर, जलापूर्ति व कम्प्यूटर व अन्य मूलभूत सुविधा आदि काम अधूरे है व इसके लिए 24 करोड निधि की आवश्यकता होने का उन्होंने बताया.

कौंडण्यपुर विकास ब्यौरे के सभी काम पूरे होने पर किंतु जलापूर्ति, फर्निचर व कम्प्यूटर व मूलभूत सुविधा के लिए 25 करोड निधि की आवश्यकता है. उसी प्रकार कर्मयोगी संत गाडगे महाराज की निर्वाण भूमि वलगांव विकास, ब्यौरे के काम पूरे हुए वहां पर भी फर्निचर, जलापूर्ति कम्प्यूटर व मूलभूत सुविधा के लिए 10 करोड निधि की आवश्यकता होने का मुद्दा उन्होंने इस समय रखा. इस आशा का पत्र उन्होंने अजीत दादा व फडणवीस को दिया.

Related Articles

Back to top button