अमरावतीमुख्य समाचार

60 लाख का तांम्र्रपट, संग्रहालय/फ्रंट के लिए

सांसद नवनीत की घोषणा

* इर्विन चौक पर बाबासाहब का अभिवादन
अमरावती/दि.6- इर्विन चौक के बाबासाहब आंबेडकर प्रतिमा परिसर सौंदर्यीकरण हेतु सांसद नवनीत राणा ने 50 लाख रुपए का फंड लाया हैं. उसी प्रकार अपने सांसद के रुप में मिलने वाले वेतन से 10 लाख रुपए वे देंगी. इस स्थान पर बाबासाहब आंबेडकर का जीवनपट और संविधान की प्रस्तावना तांम्रपट पर उकेरी जाएगी. इस प्रकार की घोषणा नवनीत राणा ने की. वे बाबासाहब के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें अभिवादन करने आई थी. इस समय उनके साथ उपासक और उपासिका सहित शैलेंद्र कस्तुरे, संजय हिंगासपुरे, नितिन बोरेेकर, गणेश्दास गायकवाड, आशीष गावंडे, समाधान वानखडे, ज्योती सैरिसे, पराग चिमोटे, गौतम हिरे, अश्वीन उके, नितिन तायडे, सूरज मिश्रा, सद्दाम हुसैन, राहुल काले, खुश उपाध्याय, अजय बोबडे, शुभम उंबरकर, मंगेश कोकाटे, सचिन सोनोवणे, अनिल शेलके आदि उपस्थित थे. सौ. राणा ने कहा कि, बाबासाहब के विचारों की ज्योत जगमगाए रखने संग्रहालय भी बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि, महामानव ने इंसान को जीने का हक दिया संविधान का सम्मान करना हम सभी का आद्य कर्तव्य हैं.

Related Articles

Back to top button