अमरावतीमुख्य समाचार

अमरावती में 60 मिमी बरसे मेघ

12 तारीख से फिर जोर पकडेगी वर्षा

अमरावती/दि.7- शुक्रवार सुबह 8 बजे तक बीते 24 घंटे में 60 मिमी बरसात दर्ज की गई. वहीं कृषि महाविद्यालय क्षेत्र में 40 मिमी मेघ बरसे. यह जानकारी मौसम तज्ञ प्रा. अनिल बंड ने दी और बताया कि, कुछ दिनों के लिए बरसात का जोर कम रहेगा. 12 जुलाई से फिर बारिश तेज होगी. उल्लेखनीय है कि इस बार जून से अब तक बारिश औसत से कम दर्ज हुई है. जिससे खेतीबाडी में बुआई का काम प्रभावित हुआ है. जिले में लगभग 70 प्रतिशत बुआई अब तक शेष है. जिससे किसान चिंतित है. बाजार पर भी इसका प्रभाव पडा है.
इस बीच प्रा. बंड ने बताया कि, आज विदर्भ में अनेक स्थानों पर हल्की, मध्यम बरसात संभावना है. बारिश कल से कम होगी. बंद नहीं होगी. अगले बुधवार से प्रमाण बढने की पूरी संभावना है.

Back to top button