अमरावती पासपोर्ट कार्यालय से डेली 60 पासपोर्ट का वितरण
शहर के मुख्य डाकघर में सुविधा
* जिले में बीते साल भर में बने 6 हजार से अधिक पासपोर्ट
* हज यात्री और छात्रों का समावेश
अमरावती/दि.7-शहर के मुख्य डाकघर में ही पासपोर्ट कार्यालय शुरू होने से सुविधा हुई है. जिले के नागरिकों को पासपोर्ट बनाने के लिए पहले नागपुर स्थित पासपोर्ट कार्यालय जाना पडता था, लेकिन अब अमरावती में ही यह सुविधा शुरु होने से नागरिकों को काफी मदद हो रही है. विगत साल भर में अमरावती पासपोर्ट कार्यालय से 6 हजार 250 पासपोर्ट का वितरण किया गया है. जिनमें हज यात्री तथा विदेश में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या सर्वाधिक है. अमरावती पासपोर्ट कार्यालय से डेली 60 पासपोर्ट कर वितरण किया जा रहा है. अमरावती में शनिवार को भी सेवा दी जा रही है.
दस्तावेज सत्यापित करने के लिए आवेदकों को 7 दिन से ज्यादा का इंतजार नहीं करना पड़ता. 60 से 70 आवेदन रोजाना प्राप्त हो रहे हैं. यह जानकारी डाक विभाग के अमरावती मुख्यालय के वरिष्ठ पोस्टमास्टर वी. एस. लांडगे ने दी.
नागपुर क्षेत्रीय कार्यालय के तहत अमरावती पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) को ऑनलाइन मोड में संचालित किया जा रहा है. जिससे अब डाकघर में भी पासपोर्ट तेजी से बनने लगे हैं. नागरिकों को पासपोर्ट बनाने के लिए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में आने के बजाय अपने करीबी शहर के ही मुख्य डाकघर में इसकी सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विदेश मंत्रालय ने डाक विभाग के साथ मिलकर वर्ष 2017 से पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) की शुरुआत की. इससे नागरिकों को फायदा तो हुआ लेकिन शुरुआत में इन केंद्रों को कैंप मोड (ऑफलाइन) में संचालित किए जाने से पासपोर्ट बनने में क्षेत्रीय कार्यालयों की तुलना में वहां ज्यादा समय लगता था. ऑफलाइन पीओपीएसके में आने वाले आवेदकों के दस्तावेज संकलित करके सप्ताहभर के बाद नागपुर भेजे जाते थे. जिनकी एक सप्ताह में ई-फाइलिंग होती थी. इसमें कोई त्रुटि निकल जाए तो इसे फिर से वापस पीओपीएसके भेजा जाता था. ऐसे में पासपोर्ट बनने की प्रक्रिया में ज्यादा समय लगता था. वहीं ऑनलाइन पीओपीएसके में आने वाले आवेदकों के दस्तावेजों की तुरंत ई-फाइलिंग की जाती है और त्रुटि मिलने पर वे अगले दिन ही इसकी पूर्ति कर सकते हैं. ऐसे में अब डाकघर में भी पासपोर्ट तेजी से बनने लगे हैं.
* पासपोर्ट का ब्यौरा
महिना जारी पासपोर्ट
जनवरी 1,161
फरवरी 1,101
माचर्र् 552
अप्रैल 147
मई 215
जून 157
जुलाई 187
अगस्त 549
सितंबर 649
अक्टूबर 549
नवंबर 393
दिसंबर 590
कुल 6,250