अमरावती/दि.29 – अमरावती संभाग में इस वर्ष के खरीफ मौसम में 60 प्रतिशत बुआई पूर्ण हुई है. संभाग में सर्वाधिक 87 प्रतिशत बुआई वाशिम जिले में हुई है. पिछले वर्ष इसी दौरान मात्र 73 प्रतिशत बुआई हुई थी. इस वर्ष तेल बिज, सोयाबीन व कपास की बुआई ने रफ्तार पकडी है.
खरीफ मौसम के लिए खेती काम की सरगर्मी शुरु हुई है. बुआई के कामों को अच्छी रफ्तार आयी है. सर्वसाधारण खरीफ की बुआई 75 से 100 मीमी. की नोंद होने के बात करने बाबत कृषि विद्यापीठ ने शिफारिश की है. संभाग में सर्वाधिक 76 प्रतिशत बुआई वाशिम जिले में हुई है. इसमें 516 हेक्टेअर पर तुअर, 33 हेक्टेअर पर मूंग, 12 हेक्टेअर पर उडीद की बुआई हुई है. वहीं 2 हजार 772 हेक्टेअर क्षेत्र पर सोयाबीन बोया गया है.
अमरावती जिले में 30 हेक्टेअर पर चावल, 45 हेक्टेअर पर ज्वारी, 65 हेक्टेअर पर मका आदि फसलों की बुआई की गई है. 739 हेक्टेअर पर तुअर की बुआई की गई है. इन फसलों का प्रतिशत 66 प्रतिशत है. तेल बीज की बुआई में वाशिम जिले में औसतन 92 प्रतिशत क्षेत्र व्याप्त है. 2 हजार 773 हेक्टेअर पर सोयाबीन बीज की बुआई के लिए बुलढाणा जिले में 2 हजार 315 हेक्टेअर क्षेत्र पर सोयाबीन बोया गया है. बुआई का यह हिस्सा कुल प्रतिशत की तुलना में 56 है. यवतमाल जिले में 2 हजार 33 हेक्टेअर पर सोयाबीन बोया गया है. अब तक 73 प्रतिशत सोयाबीन की बुआई की गई है. अकोला जिले में 595 हेक्टेअर पर 27 प्रतिशत सोयाबीन की बुआई की गई है. अमरावती में 1 हजार 669 हेक्टर पर 56 प्रतिशत सोयाबीन की बुआई की गई है. संभाग में कुल 9 हजार 395 हेक्टेअर सोयाबीन बीज की बुआई की गई है. संभाग में सोयाबीन फसल की बुआई का कुल हिस्सा 62 प्रतिशत है. कपास व गन्ने की सर्वाधिक बुआई वाशिम जिले में हुई है. कपास व गन्ने की बुआई क्रमश: 92 व 34 प्रतिशत हुई है. यवतमाल जिले में 3 हजार 687 हेक्टेअर पर कपास की बुआई हुई है. जिसका प्रतिशत 83 है. 19 प्रतिशत पर गन्ने की बुआई की गई है. बुलढाणा जिले में 1 हजार 184 हेक्टेअर पर 70 प्रतिशत क्षेत्र मेें कपास तथा 18 प्रतिशत क्षेत्र में गन्ने की बुआई हुई है. संभाग में 6 हजार 873 हेक्टेअर पर कपास बोया गया है तथा बुआई का कुल प्रतिशत 60 रहने की जानकारी विभागीय कृषि सह संचालक शंकर टोटावार ने दी है.
संभाग में 184.4 मीमी बारिश
अमरावती संभाग में अब तक 184.4 मिलीमीटर बारिश की नोंद की गई है. इसमें बुलढाणा 136.7, अकोला 79.1, वाशिम 211.9, अमरावती 189.4 व यवतमाल में 257.4 मिलीमीटर बारिश की नोंद हुई है. अमरावती संभाग की 56 तहसील में 388 महसूल मंडल समाविष्ठ है. इसमें 11 महसूल मंडल में 0 से 25 मिलीमीटर, 25 मंडल में 25 से 50 मीमी., 41 मंडल में 50 से 75 मीमी. 38 मंडल में 75 से 100 मीमी तथा 273 मंडल में 100 मीमी से ज्यादा बारिश की नोंद की गई है.
सोयाबीन की बुआई सर्वाधिक
अमरावती संभाग में औसतन 60 प्रतिशत बुआई हुई है. इस वर्ष के 32 लाख 28 हजार 581 हेक्टर में से 19 लाख 53 हजार 845 हेक्टेअर क्षेत्र पर आज अंत तक बुआई हुई है. जिसमें सोयाबीन 9.39 लाख, कपास 6.87 लाख, तुअर 2.56 लाख, मूंग 20 हजार, उडीद 17 हजार हेक्टेअर पर बुआई हुई है. अब तक सर्वाधिक बुआई वाशिम जिले में 87.1 प्रतिशत, यवतमाल 72.4, अमरावती 59, बुलढाणा 56.4, अकोला जिले में 24 प्रतिशत बुआई हुई है. पिछले वर्ष आज तक 23 लाख 41 हजार 569 हेक्टर में से 73 प्रतिशत हेक्टर पर बुआई हुई है.