अमरावतीमुख्य समाचार

महात्मा फुले बैंक चुनाव में 60 प्रतिशत मतदान

कल रुक्मिणीनगर के सुयोग मंगल कार्यालय में मतगणना

– 17 में से 5 उम्मीदवार निर्विरोध, 12 संचालक पद के लिए 15 उमीदवार मैदान में
अमरावती/दि. 25 – स्थानीय महात्मा फुले अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लि. का चुनावी मतदान आज कैंप रोड स्थित गर्ल्स हाइस्कूल की इमारत में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. अपरान्ह 4 बजे तक औसतन 60 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान लगाया गया है. बैंक के 17 संचालक पद के लिए हो रहे इस चुनाव में 5 उमीदवार निर्विरोध आने से 12 संचालक पद के लिए आज मतदान हुआ. चुनाव में कुल 15 उमीदवार मैदान में है. मंगलवार 26 दिसंबर को रुक्मिणीनगर स्थित सुयोग मंगल कार्यालय में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरु होगी.
महात्मा फुले अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लि. के 17 संचालक पद के लिए आज चुनावी मतदान हुआ. 17 में से 5 आरक्षित सीटों पर मैदान में उतरे उमीदवार निर्विरोध निर्वाचित होने से सर्वसाधारण निर्वाचन क्षेत्र के 12 संचालक पद के लिए आज मतदान हुआ. कुल 15 उमीदवार मैदान में है. इसमे स्व. विनायकराव उर्फ दादासाहेब कोरडे सहकार पैनल के 12 उमीदवार है. इसके अलावा 3 उमीदवार निर्दलिय है. सुबह 8 बजे से मतदान प्रक्रिया कैंप रोड स्थित गर्ल्स हाइस्कूल की इमारत में शुरू हुई. मतदान का समय सुबह 8 से अपरान्ह 4 बजे तक था. 10 बुथ पर यह मतदान हुआ. कुल मतदाताओं की संख्या 5 हजार 304 है. अपरान्ह 4 बजे तक औसतन 60 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान है. चुनाव अधिकारी के रुपमें सहायक निबंधक अच्यूत उल्हे और सहायक चुनाव अधिकारी के रुप में सहकार अधिकारी राहुल पुरी ने काम संभाला. 10 बुथ पर 10 केंद्राध्यक्ष और प्रत्येकी 3 कर्मचारी तैनात थे. कल मंगलवार 26 दिसंबर को सुयोग मंगल कार्यालय में सुबह 8 बजे से मतगणना होगी. दोपहर 12 बजे तक नतीजे घोषित होने की संभावना है. मतदान केंद्र पर मैदान में उतरे उमीदवारो के समर्थको की भारी भीड दिखाई दी.

यह उमीदवार निर्विरोध
महात्मा फुले बैंक के चुनाव में अन्य पिछडा वर्ग प्रवर्ग निर्वाचन क्षेत्र से डॉ. अशोक विठ्ठलराव लांडे, महिला प्रवर्ग निर्वाचन क्षेत्र से राजश्री राजेंद्र जठाले, निलिमा दिलीपराव अडोकार, विमुक्त जाति-भटक्या जनजाति निर्वाचन क्षेत्र से पुरुषोत्तम बाबाराव अलोणे और अनुसूचित जाति-जनजाति निर्वाचन क्षेत्र से यशवंत गुलाबराव बोंडेकर निर्विरोध निर्वाचित हुए है. इन उमीदवारो के निर्वाचित होने की औपचारिक घोषणा कल की जाएगी.

यह 15 उमीदवार मैदान में
महात्मा फुले अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के सर्वसाधारण निर्वाचन क्षेत्र के 12 संचालक पद के लिए हुए आज मतदान में कुल 15 उमीदवार मैदान में है. इनमें स्व. विनायकराव उर्फ दादासाहेब कोरडे सहकार पैनल के 12 उमीदवार है. उनके नाम श्रीकांत भीमराव अपाले, राजेंद्र महादेवराव आंडे, संजय रामदासपंत कुरलकर, प्रमोदराव विनायकराव कोरडे, सुधाकर हिरालाल डेहनकर, हेमंत साहेबराव बेलोकार, मनोज उत्तमराव भेले, सुदेश मनोहरराव भेले, रमेशराव शंकरराव मडघे, दीपक नामदेवराव लोखंडे, दिलीपराव आनंदराव लोखंडे और वामनराव भीमराव वासनकर है. इसके अलावा श्रीकृष्ण गोरडे, दशरथ पवार और लक्ष्मीधर मुले यह तीन निर्दलिय उमीदवार है.

Related Articles

Back to top button