अमरावती

पान सेंटर की दुकान से 60 हजार का माल चुराया

रवि नगर के शिवाजी कमर्शियल मार्केट की घटना

अमरावती- / दि. 10 राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के रवि नगर शिवाजी कमर्शियल मार्केट स्थित एक पान सेंटर की दुकान के शटर का ताला तोडकर अज्ञात चोरों ने सिगरेट के पैकेट, लाइटर, नगर रुपए ऐसे कुल 59 हजार 500 रुपयों का माल चुरा लिया. प्रमोद गाडेकर की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु की है.
प्रमोद रामभाउजी गाडेकर (60, श्रीनाथवाडी) ने राजापेठ पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, रवि नगर शिवाजी कमर्शियल मार्केट स्थित उनकी दुकान का शटर का ताला बंद कर रात के समय घर चले गए. सुबज वे जब दुकान खोलने गए तब उन्हें शटर का ताला टूटा हुआ दिखाई दिया. गाडेकर ने दुकान में जाकर देखा तो दुकान से 40 हजार ुरुपए कीमत के सिगरेट के पैकेट व 1 हजार 500 रुपए कीमत के लाइटर के पैकेट तथा 18 हजार रुपए नगद, ऐसे कुल 59 हजार 500 रुपयों का माल अज्ञात चोरों ने चुरा लिया. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ दफा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज कर चोर की तलाश शुरु की है.

Back to top button