अमरावतीमहाराष्ट्र

एक रुपए में कपास को 60 हजार रुपए का बीमा कवच

बीमा करवाने 15 जुलाई अंतिम तिथि

बुलडाणा/दि.4-प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के सर्वसमावेशक योजना अंतर्गत फसलों को केवल एक रुपए में बीमा कवच प्रदान किया गया है. एक रुपए के बीमा रकम में कपास को प्रति हेक्टेयर 59 हजार 983 और सोयाबीन को 55 हजार 500 रुपए की नुकसान भरपाई बीमा कंपनी द्वारा दी जाएगी. इसके साथ ही तुवर, मक्का, ज्वार, उडद, और मूंग इन फसलों को भी बीमा सुरक्षा उपलब्ध कराया गया है.
अतिवृष्टि, तूफान, बाढ, बारिश की अनियमितता, कटाई पश्चात हुआ नुकसान इन संकटों से फसलों को केवल एक रुपए मे बीमा मिलेगा. फसल बीमा भरने की अंतिम अवधि 15 जुलाई होकर इसके लिए मुंबई के भारतीय कृषि बीमा कंपनी की नियुक्ति की गई है. सात-बारा, नमुना आठ अ उतारा, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, फसल बुआई, स्वयंघोषणापत्र आदि कागजात बीमा का लाभ लेने के लिए जोडने होंगे. यह बीमा जन सुविधा केंद्र, आपले सरकार केंद्र इन स्थानों पर भर सकते है, यह जानकारी जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी मनोजकुमार ढगे ने दी.
* इस प्रकार मिलेगा मुआवजा
कपास         59,983
सोयाबीन      55,500
तुवर            36,802
मक्का          35,598
ज्वार            32,125
उडद           26,025
मूंग            25,817

Related Articles

Back to top button