अमरावती

मेमोग्राफी व पैप स्मियर शिविर में 60 महिलाओं ने कराई जांच

माहेश्वरी महिला मंडल व प्रगति राजस्थानी महिला मंडल का उपक्रम

  • स्व.कौशल्याबाई व स्व.हरिकिसन लढ्ढा की स्मृति में कार्यक्रम

अमरावती/दि. 19 – हरिकेश मेमोरियल फाउंडेशन तथा माहेश्वरी महिला मंडल कौशल्याबाई व स्व. हरिकिसन लद्दा की स्मृति प्रित्यर्थ निःशुल्क मेमोग्राफी व पैप स्मियर टेस्ट व रक्तदान शिविर लिया गया. शिविर में 60 महिलाओं ने स्वास्थ्य जांच जाच करवाई स्थानीय साई नगर स्थित की गई, निःशुल्क मेमोग्राफी व पैप स्मियर टेस्ट व रक्तदान शिविर का उद्घाटन अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ. चंद्रशेखर कुलकर्णी, शल्यचिकित्सक डॉ. रवि कासट, साई मंदिर के वडनेरे, दातेराव आदि महिलाओं को स्वास्थ्य जांच के प्रति से मेमोफी बस सेवा प्रदान की जागरुक रहने की सलाह दी साथ ही उन्हें स्वस्थ रहने के कुछ टिप्स भी दिये.
कार्यक्रम की शुरुआत सौ.कौशल्याबाई तथा स्व.हरिकिसन लढ्ढा की प्रतिमा को माल्यार्पण से की गई. कार्यक्रम के दौरान जयप्रकाश लढ्ढा, लता लढ्ढा, आकाश लढ्ढा, निधी लढ्ढा, निखिल लढ्ढा, पूर्वा लढ्ढा, हितेश लढ्ढा, प्रियाश लढ्ढा, बेटी नंदा जाजू, नाती आदित्या जाजू आदि विशेष रूप से सहभागी थे. रोटरी क्लब आफ अमरावती मिडटाउन की ओर से मेमोरीग्राफी बस सेवा प्रदान की गई. इस अवसर पर रोटरी मिडटाऊन के राजू मुंधड़ा तथा स्नेहा मुंधड़ा ने शिविर को भेंट देकर महिलाओं का उत्साह द्विगुणित किया.
समाजसेवी डॉ. गोविंद कासट, सुदर्शन गांग, हितेश जैन, राजू डाग व गई माहेश्वरी महिला मंडल की शर्मा, अर्चना डागा, सुनीता पारीख, लता हेड़ा, नंदा राठी, जयश्री लद्दा, जयप्रकाश व लता लढा दम्पति का शाल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया, कार्यक्रम में रघुवीर के संचालक चंद्रकांत पोपट की विशेष उपस्थित रही, शिविर में 40 वर्ष से के कैन्सर का तत्काल निदान कर उपचार उपचार करने में यह जांच शिविर सहायक साबित हुई. पैप स्मियर व मेमोग्राफी संबंधी डॉक्टरों का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. शिविर में कुल में 60 महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की अध्यक्षा रजनी राठी, सचिव जयश्री तापडिया, प्रगति राजस्थानी महिला मंडल की पूर्वाध्यक्षा कविता राठी, पूर्व सचिव सीमा राठी, अध्यक्षा किरण मंत्री, सचिव शोभा बांगडने लढ्ढा अधिक की महिलाओं को परिवार द्वारा दिये सहयोग के लिए बानेवार, जया राठी, स्मिता बेहरे, कार्यक्रम में नीलिमा साहू, शीतल साह, प्रीति भट्ट, राशि खंडेलवाल, संतोष सारडा, ज्योति श्रावगी, आभा श्रावगी, पुष्पा जाजू स्वाति अट्टल, प्रार्थना लढ्ढा, संगीता लढ्ढा, किरण लढ्ढा, बबिता बजाज, प्रभा मालू इदु सरिता साहू, श्रद्धा मालाणी, शिल्पा साबु, शोभा खंडेलवाल, दिपीका मंत्री, संगीता मंत्री, सोनाली लेडे, संगीता खरे, शोभा बेलसरे, आशा खरे, सुचित्रा इंगले, जया बाई, पुष्पा सोनल भिमजिवानी, शोभा खंडेलवाल, नम्रता अग्रवाल, डॉ. ज्योति कलंभी, माया बिजवे, सुषमा ठाकरे, जया बजाज, कंचन राठी, सीमा कलत्री, गयाति लढ्ढा, कल्पना राठी कविता खंडेलवाल, पुष्पलता इंदानी समेत बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी.

Related Articles

Back to top button