अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

600 बैग खाद सील की, वरिष्ठों को नहीं बताया

मोर्शी के हिवरखेड में 15 दिन पहले कार्रवाई

* एफआईआर भी दर्ज नहीं की
* प्रयोगशाला जांच में कुछ घटक कम पाये गये
अमरावती /दि.22– मोर्शी तहसील के हिवरखेड ग्राम में घर मालिक की सूचना पर कृषि महकमे ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित न करते हुए 600 बैग खाद सील की. उसके दो नमूने जांच के लिए भेजे गये. प्रयोगशाला जांच में खबर है कि, इस खाद में कुछ घटक कम पाये गये. फिर भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. कृषि विभाग ने बायोएफ सुपर ऑर्गेनिक पैलेट की 40 किलो पैकिंग की 100 बैग और बायोएफ ऑर्गेनिक पाउडर की 500 बैग जब्त की. जब्ती की कार्रवाई 15 दिन पहले किये जाने की जानकारी दी गई है.
* भंडारण का लाइसेंस नहीं
सूत्रों ने बताया कि, घर मालिक द्वारा कृषि विभाग को जानकारी देने पर मोर्शी के कृषि अधिकारी राहुल चौधरी, जिला कृषि अधिकारी अजय तलेगांवकर, तकनीकी अधिकारी संजय पाटिल और विभागीय गुण नियंत्रक निरीक्षक राजेश जानकर ने गत 8 जनवरी को हिवरखेड के घर से उपरोक्त माल जब्त किया. किंतु 15 दिनों बाद भी जब्त माल के नमूनों की जांच रिपोर्ट नहीं मिली है. सूत्रों ने बताया कि, यह भंडारण नीलेश श्रीकृष्ण भेले (44, अंजनगांव सुर्जी) का है. किंतु उसके पास भंडारण का परवाना नहीं है. कंपनी के पास भी फुटकर विक्री का परवाना नहीं होने का दावा कृषि अधिकारियों ने किया.
* वरिष्ठों को सूचित करने का नियम भंग
विभागीय कृषि सहसंचालक प्रमोद लहाने ने बताया कि, महकमे के अधिकारी और कर्मचारी कोई कार्रवाई करते है, तो उसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को देना और उनका गाइडंस लेना आवश्यक है. हिवरखेड के मामले में प्रयोगशाला की रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस में शिकायत की जाएगी. हिवरखेड की जब्ती के बारे में कहा गया कि, एक भी वरिष्ठ अधिकारी को इस कार्रवाई के बारे में नहीं बताया गया.

Back to top button