अमरावती

जिप के 600 कर्मचारी भर्ती प्रक्रिया के अंतिम चरण में

आईबीपीएस कंपनी के पोर्टल पर पटवारी भर्ती का नियोजन

* पेसा अंतर्गत स्थानीय आदिवासी उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका
अमरावती/दि.27- जिला परिषद के सभी विभाग के ‘क’ वर्ग के कर्मचारियों के 600 से अधिक रिक्त पद भरने की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच गई है. जल्द ही पदभर्ती के विज्ञापन निकाले जानेवाले है. 1 जुलाई तक विज्ञापन प्रकाशित करने की गतिविधि जिला परिषद के सामान्य प्रशासन विभाग में श्ाुरु है.
पिछले अनेक दिनों से ठप पडी रिक्त पद भर्ती को मंजूरी मिलते ही इच्छुक उम्मीदवारों की आशा जगी है. इस भर्ती में जिले के मेलघाट परिसर के रिक्त पद पेसा अंतर्गत स्थानीय उम्मीदवार में से ही भरे जाएंगे. स्थानीय आदिवासी उम्मीदवारों के लिए यह अच्छा मौका है. शासन नियुक्त आईबीपीएस कंपनी के पोर्टल पर हाल ही में शुरु हुई पटवारी भर्ती के पैटर्न पर यह रिक्त पद भरने का नियोजन किया गया है. जिला परिषद अंतर्गत जिले के विविध विभागों के इंजीनियर, लिपिक, स्वास्थ्य सेवक महिला-पुरुष, विस्तार अधिकारी, कनिष्ठ सहायक, वरिष्ठ सहायक, लेखाधिक्षक, शिक्षण विस्तार अधिकारी, औषध निर्माण अधिकारी, कृषि विस्तार अधीक्षक ऐसे विविध 600 से अधिक रिक्त पद इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से भरे जाएंगे. शासन नियुक्त कंपनी व भर्ती पोर्टल के माध्यम से राज्यभर के सभी जिला परिषद के 18 हजार पदभर्ती की प्रक्रिया शासन ने शुरु की है. इस पद भर्ती अंतर्गत अमरावती जिला परिषद के 600 से अधिक ‘क’ वर्ग कर्मचारियों के पद भरे जानेवाले है. पहले आवेदन किए उम्मीदवारों को इस भर्ती प्रक्रिया में आयु में छूट दिए जाने से इच्छुक उम्मीदवारों में हर्ष व्याप्त है. अमरावती जिला परिषद के सामान्य प्रशासन विभाग के माध्यम से इस कर्मचारी पद भर्ती प्रक्रिया का नियोजन शासन निर्णय व निर्देश के मुताबिक किया गया है. सोमवार से आईबीपीएस कंपनी के पोर्टल पर पटवारी पद भर्ती प्रक्रिया शुरु हुई. उसी पैर्टन पर जिला परिषद के ‘क’ वर्ग के कर्मचारी पदभर्ती प्रक्रिया का नियोजन जिला प्रशासन ने किया है. प्रत्येक जिला परिषद को विशेष पोर्टल दिए गए हैं. इसके मुताबिक अमरावती जिला परिषद को संबंधित पद भर्ती पोर्टल मिलते ही कर्मचारी भर्ती के विज्ञापन प्रकाशित होंगे, ऐसी जानकारी अमरावती जिला परिषद के सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से सोमवार को दी गई.

Related Articles

Back to top button