अमरावती

उजम्बावाडी में 600 लोग मिलकर कर रहे परंपरा का निर्वहन

42 वर्षों से उत्साह के साथ मनाया जा रहा नवरात्रि उत्सव

* श्री दशा सोरठिया महाजन समाज का आयोजन
अमरावती/दि.21– उजम्बावाडी में विगत 42 वर्षों से नवरात्रि उत्सव मनाया जा रहा है. 600 लोग मिलकर परंपरा का निर्वहन कर रहे है. शहर में इन दिनों आदिशक्ति मां जगदंबे की आराधना का पर्व नवरात्रि उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. मां की आराधना करने वालों में से एस श्री दशा सोरठिया महाजन समाज के लोग भी है. अमरावती समाज में इस समाज के 135 परिवार है. इन परिवारों के 600 लोग उजम्बावाडी में नवरात्रि उत्सव बडे ही धूमधाम से मना रहे है. नवरात्रि उत्सव के पहले दिन से ही शाम 7 से रात 10 बजे तक आयोजित किया जाने वाला रास गरबा जनाकर्षण का केंद्र बना हुआ है. हर साल की तरह इस साल भी उजम्बावाडी में महिलाएं बढ-चढकर हिस्सा ले रही है. आयोजन के आखरी दिन शाम 7 बजे से रात 12 बजे तक रास गरबा का आयोजन किया जाएगा.

* वर्तमान कार्यकारिणी
नवरात्रि उत्सव के आयोजन के लिए कार्यकारिणी का गठन किया गया है. इस कार्यकारिणी में प्रदीप वैध अध्यक्ष, नितिन गगलाणी उपाध्यक्ष, संजय सांगाणी सचिव, मनोज गगलाणी उपसचिव, हरिश संतोषिया कोषाध्यक्ष, विजय गगलाणी सहकोषाध्यक्ष के रूप में काम देख रहे है. इस कार्यकारिणी में प्रकाश जसापरा, भूपेंद्र धाबलिया, राजेंद्र मालविया, हितेंद्र धाबलिया, घनश्याम मालवीया, शरद कढी, रवि शेठ, हरेश गगलानी, विपुल जसापरा, जितेेंद्र आनंदपरा, संजय गगलानी, राजेंद्र वस्ताणी को सदस्य नियुक्त किया गया है. कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य मिलकर नवरात्रोत्सव का आयोजन बडे ही उत्साहपूर्ण वातावरण में कर रहे है.

Related Articles

Back to top button