अमरावतीमहाराष्ट्र

अमरावती पंचायत समिति के 600 खिलाडी खेल कौशल का दिखाएंगे प्रदर्शन

कल से दो दिवसीय खेल व सांस्कृतिक महोत्सव

* विजेता टीम और खिलाडी को मिलेंगी ट्रॉफी
अमरावती/दि.8-अमरावती पंचायत समिति अंतर्गत तहसील स्तरीय क्रीडा व सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन अंजनगांव बारी में किया है. इस महोत्सव में बिटस्तरीय विजेता खिलाडी विविध स्पर्धा में अपना खेल कौशल दिखाएंगे. विजयी खिलाडियों को जिलास्तरीय शालेय खेल महोत्सव में सहभागी होंगे. तहसीलस्तरीय विजेता खिलाडी एवं टीम को मान्यवरों के हाथों प्रमाणपत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा. दो दिवसीय खेल महोत्सव का उद्घाटन विधायक रवि राणा के हाथों किया जाएगा. विशेष अतिथि के रूप में विधायक राजेश वानखडे उपस्थित रहेंगे. तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता गटविकास अधिकारी अभिषेक कासोदे करेंगे. इस खेल महोत्सव में 600 खिलाडी और 150 से अधिक शिक्षक सहभागी होंगे. पुरस्कार वितरण 10 जनवरी को थानेदार सुनील चव्हाण के हाथों होगा.

Back to top button