अमरावती

600 महिलाओं को बगैर ब्याज मिला कर्ज

व्यवसाय के लिए 3 लाख तक लिमिट

* सक्षमीकरण योजना
अमरावती/दि.16- सरकार ने महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन देने और उनके आर्थिक सक्षमीकरण के लिए तीन लाख रुपए तक बगैर ब्याज लोन की योजना साकार की है. जिले में अब तक 600 महिलाओं को बगैर ब्याज कर्ज दिए जाने की जानकारी जिला संयोजक गिरीश सांगले ने दी. उन्होंने बताया कि योजना के माध्यम से महिलाएं अपना व्यवसाय स्वयं बना और बढ़ा सकती है. इसके लिए बैंक में भी आवेदन किया जा सकता है.
* कैसी है योजना
सुशिक्षित बेरोजगार युवतियों को दस लाख रुपए तक ऋण अत्यल्प ब्याज दरों में उपलब्ध होता है. युवतियों को प्राथमिकता दी जाती है. केंद्र की स्टेंडअप इंडिया अंतर्गत एसटी और एससी महिलाओं को 10लाख रुपए तक कर्ज उपलब्ध है. महिला सुशिक्षित बेरोजगार रहनी चाहिए. उसकी आयु 18 से 45 वर्ष होनी चाहिए. अनेक मापदंडों पर छूट और प्राथमिकता दी जाती है.
* किन कामों के लिए मिलता कर्ज?
महिला विविध गृह उद्योग योजना से आरंभ कर सकती हैं. जिसमें ब्युटीपार्लर, होटल, धागा उत्पादन, कपड़ा, रोप वाटिका, दूध व्यवसाय, पोल्ट्री, खाद्य तेल निकालना, लैब, चूड़ियां बनाना आदि अनेक लघु उद्योग के लिए महिलाओं को लोन बैंक के जरिए उपलब्ध होता है. जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से आवेदन करना पड़ता है. जिला संयोजक गिरीश सांगले ने बताया कि जिले में जो लक्ष्य दिया गया है, उसमें 50 प्रतिशत फंड महिलाओं के लिए उपलब्ध है.

Related Articles

Back to top button