अमरावती

पशुरोग निर्मूलन हेतु ६ लाख वैक्सीन

शत-प्रतिशत टीकाकरण का तय किया गया लक्ष्य

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२१ – राष्ट्रीय पशु रोग उनमूलन कार्यक्रम के तहत पशुओं में लार संबंधी बीमारियों की रोकथाम के लिए अमरावती जिले हेतु ६ लाख १२ हजार वैक्सीन प्राप्त हुई है. जिसके अनुसार पशुधन के शत-प्रतिशत टीकाकरण के साथ ही निर्धारित समय के भीतर टैगिंग करने के निर्देश जिलाधीश शैलेश नवाल (Collector Shailesh Naval) द्वारा जारी किये गये है. हाल ही में जिलाधीश शैलेश नवाल की अध्यक्षता में पशुरोग उनमूलन कार्यक्रम समिती की बैठक जिलाधीश कार्यालय में संपन्न हुई. इस बैठक में पशु संवर्धन विभाग के डॉ. मोहन गोहत्रे व डॉ. राधेश्याम बहादुरे सहित कई अधिकारी उपस्थित थे. इस बैठक में बताया गया कि, जिले में लगभग ५ लाख ९४ हजार ५६९ पशुधन है और पशुरोग उनमूलन कार्यक्रम के तहत ६ लाख से अधिक टीके व ५ लाख ९९ हजार ५६ टैग प्राप्त हुए है. ऐसे में शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए पर्याप्त सामग्री उपलब्ध है. इस हेतु १६८ विभिन्न संस्थाओं के अधिकारियों व कर्मचारियों एवं निजी लस टोचकों के माध्यम से टीकाकरण, टैगींग व ईनाफ पंजीकरण का एक व्यापक अभियान शुरू किया गया है. ऐसे में हर एक पशुपालक के सभी जानवरों को यह टीका लगाया जाना चाहिए और टैग करते हुए प्रत्येक जानवर को १२ अंकों का बिल्ला भी दिया जाना चाहिए. उल्लेखनीय है कि, इस अभियान की तहसील स्तर पर निगरानी के लिए तहसीलदार की अध्यक्षता में एक समिती का गठन किया गया है. साथ ही जिला समिती के माध्यम से पशु संवर्धन उपायुक्त, जिला पशुसंवर्धन अधिकारी व पशुधन विकास अधिकारी द्वारा निगरानी की जा रही है. ऐसे में सभी पशुपालकोें से आवाहन किया गया है कि, वे अपना नाम, पता, आधार क्रमांक एवं जानवरों की नर व मादा निहाय जानकारी पशु संवर्धन विभाग के स्थानीय कार्यालय को देकर इस उपक्रम में सहभागी हो, ताकि उनके पशुधन को संक्रामक बीमारी से बचाने हेतु आवश्यक लसीकरण किया जाये.

Related Articles

Back to top button