प्रतिनिधि/दि.३
अमरावती – गत रोज जहां अमरावती में रिकॉर्ड १४६ कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये और ६ कोरोना संक्रमितों की मौत हुई, वहीं रविवार को समूचे विदर्भ अंचल में कुल ६०५ नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये और एक दिन के दौरान २२ लोगों की मौत हुई. जिसके चलते विदर्भ में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या १६ हजार २३४ पर जा पहुंची है. वहीं अब तक ४२६ लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है. वहीं दूसरी ओर अब तक पाये गये कुल संक्रमितों में से ६६.२३ फीसदी यानी १० हजार ७०५ मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गये है और इस समय ४ हजार ८१९ कोरोना संक्रमित मरीजों का कोविड अस्पतालों में इलाज जारी है. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, देश में कोरोना की बीमारी से ठीक होनेवाले मरीजों का अनुपात ६४.५३ फीसदी है. वहीं विदर्भ में कोरोना संक्रमण को मात देनेवालों की संख्या ६६.२३ फीसदी है. इसके अलावा देश में कोरोना संक्रमण से मरनेवाले लोगों का अनुपात २.१५ फीसदी है तथा विदर्भ में अब तक २.५९ फीसदी कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. ज्ञात रहे कि, विगत पांच दिनों से विदर्भ क्षेत्र में रोजाना ५०० से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज पाये जा रहे है. वहीं नागपुर जिले में रविवार को सर्वाधिक १५ कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. जिसके चलते यहां पर कोरोना संक्रमण से मरनेवालों का आंकडा १५४ पर जा चुका है. वहीं नागपुर में रविवार को २३५ कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये. जिसके चलते यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या ५ हजार ८९७ पर जा पहुंची है. जिसमें से ३ हजार ६१५ मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज मिल चुका है और इस समय १ हजार ९६७ मरीजों पर अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं गोंदिया जिले में रविवार को ६० नये कोरोना संक्रमित पाये गये.
साथ ही भंडारा जिले में १६ लोगोें की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है. इसके अलावा बुलडाणा जिले में रविवार को ५१ लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आयी. जिसके चलते यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या १३९९ हो गयी है. जिसमें से ३० लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. वहीं वाशिम जिले में रविवार को ३४ लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आने की जानकारी है और यवतमाल जिले में कोरोना के ३० नये संक्रमित मरीज पाये गये. यहां पर अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या १ हजार १४५ पर जा पहुंची है. जिसमें से ३३ लोगोें की मौत हो चुकी है. इसके अलावा अकोला में १३ नये संक्रमित मरीज पाये गये. साथ ही एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गयी. जिसके चलते यहां पर कोरोना से मरनेवालों का आंकडा ११० पर जा पहुंचा है. वहीं वर्धा जिले में ७ नये कोरोना संक्रमित पाये जाने के चलते संक्रमितों की कुल संख्या २४९ हो गयी है. जिसमें से अब तक ९ लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं चंद्रपुर जिले में रविवार को २९ लोगोें की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आने के चलते यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या ५८० पर जा पहुंची है. इसके अलावा गडचिरोली जिले में अब कोरोना के कुल संक्रमितोें का आंकडा ६०७ हो गया है.