फोटो-प्रतिदिन से
* अध्यक्ष फुंडकर ने दी जानकारी
अमरावती/दि.14– गायवाडा शेतकरी भवन कृषि उपज बाजार समिति अकोला के सभागार में बैंक के अध्यक्ष रामेश्वर फुंडकर की अध्यक्षता में बुधवार को मल्टी स्टेट शेड्यूल दर्जा प्राप्त द अकोला अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लि. अकोला की 60वीं वार्षिक आमसभा संपन्न हुई.
सभा में बैंक के सभासद शेयर होल्डर उपस्थित थे. बैंक की अध्यक्षता रामेश्वर फुंडकर ने सभा में उपस्थित सभी का स्वागत कर प्रास्ताविक किया. बैंक व्दारा 31 मार्च 2023 तक प्रगति व कामकाज का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. अध्यक्ष रामेश्वर फुंडकर ने बताया कि, बैंक ने 31.3.2023 अंत में बैंक का वसूल भाग निवेश 70.28 करोड है. आरक्षित व अन्य निधि 215.90 करोड है. बैंक की पूंजी 1624.27 करेाड है. कर्ज वितरण 903.81 करोड किया है. बैंक को 31.3.2024 वित्तीय वर्ष में 6.35 करोड मुनाफा हुआ है. बैंक का एनपीओ का अनुपात 2.33 प्रतिशत है. सन 2022-23 के लिए बैंक के शेयर होल्डर्स को 5.50 प्रतिशत लाभांश दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अकोला अर्बन बैंक की प्रगति में बैंक के सभासद, शेयर होेल्डर, पूंजी जमा धारक, खातेदार, बैंक के संचालक, अधिकारी और कर्मचारियों का बडा सहयोग मिला है.
आमसभा में बैंक की 24.8.2022 को हुई वार्षिक आमसभा का प्रोसिडिंग बैंक के सीईओ आर. एम. सोनटक्के ने प्रस्तुत किया. जिसे सभी ने मंजूरी दी. आमसभा के एजेंडे के अनुसार बैंक के उपाध्यक्ष शतनु जोशी, सचिव हरीश लाखानी, संचालक संजय कोटक, राहुल राठी, प्रमोद शिंदे, मंजूषा सोनटक्के ने विषय प्रस्तुत किए. आमसभा में उपस्थित सभी ने विषय सूची के सभी प्रस्तावों को अपनी मंजूरी दी. सभा का संचालन बैंक के संचालक दीपक माई ने किया. आभार प्रदर्शन बैंक के संचालक विजय झुनझुनवाला ने किया. सभा में संचालक रघुनाथ बढे, अमरीकसर वासारिकर, प्रमोद शिंदे, मोहन अभ्यंकर, डॉ. अल्का ताम्हने, कर्मचारी प्रतिनिधि महेश जोशी व बैंक के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, सभासद उपस्थित थे.