जिले के अप्पर वर्धा प्रकल्प में 61.72 फीसद जल संचय
अप्पर वर्धा समेत मध्यम प्रकल्पों का जलस्तर बढ़ने लगा
* यवतमाल जिले के बेंबला प्रकल्प के चार गेट खोले
अमरावती/दि.20- अमरावती जिले समेत संभाग के पांचों जिलों में पिछले दो दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है. कुछ राजस्व मंडलों में अतिवृष्टि होने से नदी-नाले उफान पर है. ऐसे में संभाग के अप्पर वर्धा समेत मध्यम व अन्य प्रकल्पों का जलस्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है. अप्पर वर्धा बांध में आज सुबह 8 बजे तक 338.15 दलघमि यानि 61.72 फीसद जल संचित हो गया है. संभाग के यवतमाल जिले में धूआंधार बारिश शुरु रहने से बेंबला प्रकल्प के चार गेट 50 से.मी. तक खोलकर 200 क्यूमेक पानी प्रति सेकंद की रफ्तार से छोड़ा जा रहा ैहै.
अमरावती जिले समेत संभाग के पांचों जिलों में पिछले दो दिनों से मूसलाधार बारिश शुरु है. इस बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर है. पांचों जिलों के कुछ राजस्व मंडल में अतिवृष्टि के भी समाचार है. जिससे नदी-नालों के किनारे स्थित खेतों में पानी घुस जाने से उनका भारी नुकसान हुआ है. इस बारिश के कारण अमरावती के अप्पर वर्धा समेत यवतमाल, वाशिम, अकोला, बुलढाणा जिले के पुस प्रकल्प, अरुणावती, बेंबला, कांटेपूर्णा, वान, नलगंगा, पेनटाकली, खडकपूर्णा जैसे बड़े प्रकल्पों समेत मध्यम प्रकल्प का जलस्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है. यवतमाल जिले के बेंबला प्रकल्प का जलस्तर 92.17 दलघमि यानि 50.11 फीसद होने से इस बांध के 4 गेट 50 से.मी. तक खुले कर 200 क्यूमेक पानी प्रति सेकंद की रफ्तार से खोला जा रहा है. संभाग के सभी बांधों में अब तक 47.33 फीसद जल जमा हुआ है. जिसका प्रतिशत 662.55 दलघमी है. जबकि पिछले वर्ष अब तक संभाग के इन 9 बड़े प्रकल्पों में 827.22 दलघमी जलस्तर बांधों का हो गया था. जिसका प्रतिशत 59.09 था. जिले के अप्पर वर्धा बांध में 348.15 दलघमी यानि 61.72 फीसद जलस्तर हो गया है.
संभाग के पांचों जिलों के मध्यम प्रकल्पों की स्थिति
अमरावती जिले के 7 मध्यम प्रकल्पों में भी जलस्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है. शहानूर प्रकल्प में 33.62, चंद्रभागा में 57.66, पूर्णा में 51.55, सपन में 47.82, पंढरी में 23.24, बोर्डीनाला में 9.49 और गर्गा प्रकल्प अभी भी सूखा बताया गया है. इन सातों मध्यम प्रकल्पों में अब तक 35.21 जल संचित हुआ है. संभाग के अन्य चार जिलों के मध्यम प्रकल्पों में भी जलस्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है. यवतमाल जिले के अधरपूस, सायखेडा, गोकी, वाघाडी, बोरगांव, नवरगांव प्रकल्पों का जलस्तर 56.17 फीसद, अकोला जिले के निर्गुणा, मोर्णा, उमा, घुंगशी प्रकल्पों का जलस्तर 41.75 फीसद, वाशिम जिले के अडान, सोनल, एकबुर्जी प्रकल्पों का जलस्तर 58.27 फीसद और बुलढाणा जिले के ज्ञानगंगा, पलढग, मस, कोराडी, मन, तोरणा और उतावली बांधों का जलस्तर 46.48 फीसद हो गया है. संभाग के पांचों जिलों के 27 मध्यम प्रकल्पों का जलस्तर 45.91 फीसद बताया गया है.
जिले में अब तक असमाधानकारक बारिश
विदर्भ के पूर्व विभाग के जिलों में भले ही अतिवृष्टि और मूसलाधार बारिश शुरु हो, लेकिन पूर्व विभाग के अमरावती जिले में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अब तक असमाधानकारक बारिश ही बताई जाती है. पिछले वर्ष अमरावती जिले में अब तक 413.9 यानि 127.05 मि.मी. बारिश रिकॉर्ड हुई थी. सामान्य परिस्थिति में मानसून ने अब तक जिले में 324.7 मि.मी. बारिश होना था. लेकिन अब तक जिले की 14 तहसीलों में 241 मि.मी. यानि 74.2 फीसद बारिश रिकॉर्ड हुई है. पिछले 24 घंटे में जिले में 5.9 मि.मी. बारिश हुई है. मानसून ने जिले में औसतन 862 मि.मी. बारिश होना अपेक्षित है. इसके मुताबिक अब तक 28 फीसद बारिश हुई है. इस कारण अमरावती जिले में कहा जा सकता है कि अब तक बारिश असमाधानकारक हुई है.