अमरावती

61 यात्री बोगियां बनी ऑटोमोबाइल कैरिअर

अमरावती/दि.20– मध्य रेल्वे के माटूंगा व परल वर्क शॉप में अप्रैल से सितंबर 2023 के दौरान 57 आईसीएफ बोगियों व 4 दुर्घटना निवारण क्रेन बोगियों को ऑटोमोबाइल कैरिअर में रुपांतरीत कर दिया है. साथ ही जारी आर्थिक वर्ष 2023-24 की पहली छहमाही के दौरान रेल्वे ने ऐसे कैरिअर के जरिए 74,318 वाहनों की ढुलाई की. वहीं गत वर्ष इसी कालावधि के दौरान रेल्वे ने 57,431 वाहनों की ढुलाई की थी.

जानकारी के मुताबिक माटूंगा व परल स्थित मध्य रेल्वे के वर्कशॉप में 5 वर्ष का अवशिष्ट आयुष्य रहने वाले आईसीएफ बोगियों को नये सुधारित मालवाहक डिब्बों यानि अगल-बगल से प्रवेश सहित ऑटोमोबाइल कैरिअर हाईस्पीड कोच या अपघात निवारण के्रन कोच में रुपांतरीत किया जा रहा है. इन डिब्बों का कुल कोडल आयुष्यमान 25 वर्ष है. 1 अप्रैल से 30 सितंबर 2023 की कालावधि के दौरान 547 रैंक के जरिए 74318 ऑटोमोबाइल की ढुलाई उनके लोडिंग के प्वॉईंट से हुई है. गत वर्ष इसी कालावधि के दौरान यानि अप्रैल से सितंबर 2022 के बीच 481 रैंक के जरिए 57,431 ऑटोमोबाइल की ढुलाई हुई थी.

इस समय मध्य रेल्वे द्बारा 75 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चलने हेतु नये डिजाइन वाले कोच तैयार किए जा रहे है. जो मौजूदा गतिमर्यादा की तुलना में 47 फीसद अधिक रफ्तार से चलने में सक्षम रहेंगे. ऑटोमोबाइल को लोड करने हेतु साइड एन्ट्री व अन्य संशोधित विशेषताओं के साथ इस प्रोटोटाईप कोच को मध्य रेल्वे ने पहली बार भारतीय रेल्वे संशोधन, डिजाइन व मानस संस्था (लखनउ) तथा ऑटो मोबाइल उत्पादक कंपनियों के समन्वय से विकसित किया है. ऐसी जानकारी मध्य रेल के अधिकारियों द्बारा दी गई है.

Related Articles

Back to top button